यहां हम आपके लिए कुछ छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित दे रहे है. जो आपके दिमाग की एक्सरसाइज करवा देगी. सभी पहेली का उत्तर पोस्ट के अंत मे दिया गया है. (Read : गुजराती भाषा में गिनती)
छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित
21).
बादल मेरी माँ और हवा मेरे पिता,
नीचे ही गिरूं,
ऊपर कभी न जाऊं
22).
एक आदमी अपने केबिन में बैठा था तो दिल्ली में था, जब केबिन से निकला तो मुंबई में था, कौन है वो आदमी ?
23).
चार अक्षर का नाम, गरीबो का सेब, साल में दो बार लगता बताओ मैं कौन ?
24).
एक किले के दो दरवाजे, चौकीदार है लकड़ीदार, दीवार से घिसे तो मर जाए, बताओ कौन ?
25).
मेरी है चार टांग, लोगों को देती मैं आराम, तो बताओ मेरा नाम
26).
वो क्या है जो छोटा है, गोल गोल है लेकिन दूसरों की थाली में हो तो बड़ा लगता है ?
27).
वो क्या है जिसके हाथ भी नही, पैर भी नही, फिर घर, दुकान घूमे, बताओ क्या ?
बुद्धिमान पहेली उत्तर सहित
इक्कीसवीं पहेली का जवाब – बारिश
बाइसवीं पहेली का जवाब – पायलट
तेईसवीं पहेली का जवाब – अमरूद
चौबीसवीं पहेली का जवाब – माचिस
पच्चीसवीं पहेली का जवाब – खटिया
छब्बीसवीं पहेली का जवाब – लड्डू
सत्ताइसवीं पहेली का जवाब – अखबार
अक्सर पूछी जाने वाली छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित – FAQ
मैं एक आदमी को दो बना देता हूँ मैं क्या हूँ?
ऐसी कौन सी चीज़ है जो ठंडा होने पर काली गरम होने पर लाल जलने पर सफ़ेद होती है?
ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं होते हैं? फिर भी वो चढ़ती भी है और उतरती भी है
ऐसी कौन सी चीज है जो इंडिया में दो बार आई है?
ऐसी कौन सी चीज है जो कभी भी नहीं टूटती? हांलाकि वो बहोत ऊंचाई से गिरती है फिर भी ?
ऐसी कौन सी चीज है जिसको देख नहीं सकते?
वह कौन है जो सिर्फ पीटने के लिए बना है?
आप क्या देख नहीं सकते लेकिन आप छू सकते हैं?
20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित कहाँ पढ़ने को मिलेगी ?
छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित आपको पसंद आई ? तो शेयर करें फेसबुक पर.