आपकी और हमारी बचपन की यादें ताजा करने के लिए हम Aaj ki Paheli प्रस्तुत कर रहे है.
38). यदि 1 रुपये का एक केला मिलता है और 3 छिलकों पर एक केला फ्री मिलता है, 5 रुपये के कितने केले मिलेंगे ?
39). वो क्या है जो वैसे तो एक जगह है लेकिन हर हफ्ते कुछ नया दिखाती है
40). हरा आटा, लाल पराठा, सखियों ने मिलजुल कर आपस में बांटा, बताओ क्या ?
41). मेरे बिना जीना हैसियत नही किसी की, हूँ तो मैं पास पर किसीको दिखती नही, बताओ क्या ?
42). अंधेरी रात लालटेन लेकर उड़ता, जलता बिना तेल बाती के, शर्दी, बरसात गर्मी में, बताओ कौन हूँ मैं ?
43). मुजे लोग पीने के लिए खरीदते है लेकिन पीते नही, बताओ कौन ?
44). पानी मेरा घर, तीन अक्षर का मेरा नाम, चाहे उल्टा सीधा कर, बताओ कौन ?
45). वो क्या है जिसके चार पैर, फिर भी चल नही सकती, खुद बैठी रहती, औरों को लडवाती, बताओ मैं कौन ?
46). वो कौन है राजा के खेत में मोतियों से जड़ी रहती है, दुप्पटा ओढ़ के खड़ी रहती है
47). वो क्या है जिसने न खून किया, न गोली मारी फिर भी बीसों के सर काट दिए, बताओ कौन ?
Paheliyan with Answer
अडतीसवीं पहेली का जवाब – 7 केले
उनचालीसवीं पहेली का जवाब – सिनेमाघर
चालीसवीं पहेली का जवाब – महेंदीइ
कतालीसवीं पहेली का जवाब – हवाब
यालिसवीं पहेली का जवाब – जुगनू
तैतालिसवीं पहेली का जवाब – गिलास
चव्वालिसवीं पहेली का जवाब – जहाज
पैंतालीसवीं पहेली का जवाब – कुर्सी
छयालिसवीं पहेली का जवाब – मकई भुट्टा
सैंतालीसवीं पहेली का जवाब – नेल कटर
Aaj ki Paheli पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया 💓 फेसबुक पर शेयर करें.