Aaj ki Paheli | ये 10 पहेलियाँ आपके दिमाग का दही बना देगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपकी और हमारी बचपन की यादें ताजा करने के लिए हम Aaj ki Paheli प्रस्तुत कर रहे है.

38). यदि 1 रुपये का एक केला मिलता है और 3 छिलकों पर एक केला फ्री मिलता है, 5 रुपये के कितने केले मिलेंगे ?

39). वो क्या है जो वैसे तो एक जगह है लेकिन हर हफ्ते कुछ नया दिखाती है

40). हरा आटा, लाल पराठा, सखियों ने मिलजुल कर आपस में बांटा, बताओ क्या ?

41). मेरे बिना जीना हैसियत नही किसी की, हूँ तो मैं पास पर किसीको दिखती नही, बताओ क्या ?

42). अंधेरी रात लालटेन लेकर उड़ता, जलता बिना तेल बाती के, शर्दी, बरसात गर्मी में, बताओ कौन हूँ मैं ?

43). मुजे लोग पीने के लिए खरीदते है लेकिन पीते नही, बताओ कौन ?

44). पानी मेरा घर, तीन अक्षर का मेरा नाम, चाहे उल्टा सीधा कर, बताओ कौन ?

45). वो क्या है जिसके चार पैर, फिर भी चल नही सकती, खुद बैठी रहती, औरों को लडवाती, बताओ मैं कौन ?

46). वो कौन है राजा के खेत में मोतियों से जड़ी रहती है, दुप्पटा ओढ़ के खड़ी रहती है

47). वो क्या है जिसने न खून किया, न गोली मारी फिर भी बीसों के सर काट दिए, बताओ कौन ?

Paheliyan with Answer

अडतीसवीं पहेली का जवाब – 7 केले

उनचालीसवीं पहेली का जवाब – सिनेमाघर

चालीसवीं पहेली का जवाब – महेंदी

कतालीसवीं पहेली का जवाब – हवा

यालिसवीं पहेली का जवाब – जुगनू

तैतालिसवीं पहेली का जवाब – गिलास

चव्वालिसवीं पहेली का जवाब – जहाज

पैंतालीसवीं पहेली का जवाब – कुर्सी

छयालिसवीं पहेली का जवाब – मकई भुट्टा

सैंतालीसवीं पहेली का जवाब – नेल कटर

Aaj ki Paheli पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया 💓 फेसबुक पर शेयर करें.


ये पोस्ट भी देखिए

  1. Good Morning Gujarati Suvichar
Rate this post

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!