35+ Animal Name in Hindi | प्राणियों के नाम (with Pictures)

HindiSpeak.com के इस पोस्ट में हम प्राणियों के नाम / Animal Name in Hindi की एक पूरी लिस्ट दे रहे है.

खासकर प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ये पोस्ट बेहद उपयोगी हो सकेगी.

प्राणी / जीव के मुख्य प्रकार

थलचर – थलचर प्रकार के जीव उसे कहा जाता है जो जमीन पर चल-फिर सकते है.

उभयचर – उभयचर प्राणी / जीव उसे कहते है जो जमीन और पानी दोनों जगह रह सकते है.

सरिसृप – सरिसृप प्रकार के जीव वो होते है जो पेट के बल चलते है.

नभचर – ये जीव आकाश में उड़ सकते है जिनमें ज्यादातर पक्षी शामिल है.

जलचर – जलचर जीव उसे कहा जाता है जो पानी में रहते है.

थलचर प्राणियों के नाम / Animal Name in Hindi

1. शेर

Animal name in hindi प्राणियों के नाम 1

शेर को जंगल में रहनेवाला मांसाहारी प्राणी है. विश्व में आफ्रिकन शेर सबसे खूंखार माने जाते है.

इसे अंग्रेजी में Lion (लायन), हिंदी में शेर तथा गुजराती भाषा में सिंह कहा जाता है.

2. बाघ

Animal name in hindi प्राणियों के नाम 2 tiger

बाघ को भारत देश के राष्ट्रीय प्राणी का दर्जा प्राप्त है. यह भी शेर की तरह खूंखार मांसाहारी प्राणी है.

इसे अंग्रेजी में Tiger (टाइगर), हिंदी में बाघ तथा गुजराती भाषा में वाघ के नाम से जाना जाता है.

3. लोमड़ी

Animal name in hindi प्राणियों के नाम - लोमड़ी

कुछ कुछ कुत्ते की शरीर रचना जैसी ही शरीर रचना वाली लोमड़ी जंगली मांसाहारी प्राणी है.

लोमड़ी को अंग्रेजी में Fox (फॉक्स), हिंदी में लोमड़ी और गुजराती में शियाळ कहा जाता है.

4. चित्ता

Animal name in hindi प्राणियों के नाम - चित्ता

जंगल में रहनेवाले मांसाहारी प्राणियों में सबसे तेज दौड़ने वाले प्राणी में चित्ता प्रथम है.

इसे अंग्रेजी में Cheetah (चिताह) हिंदी में चीत्ता तथा गुजराती में चित्तो कहा जाता है.

5. तेंदुआ

Animal name in hindi प्राणियों के नाम - तेंदुआ

तेंदुआ असल में बिल्ली परिवार का मांसाहारी प्राणी है. ये पेड़ पर आराम करना पसंद करते है.

इसे अंग्रेजी में Leopard (लियोपार्ड), हिंदी में तेंदुआ और गुजराती भाषा में दीपडो कहते है.

6. हाथी

Animal name in hindi प्राणियों के नाम - hathi

हाथी एक विशालकाय जानवर है. इसके चार पैर, सूंढ़ और पीछे छोटी सी पूंछ होती है.

इसे अंग्रेजी में Elephant (एलिफ्न्ट) हिंदी भाषा में हाथी तथा गुजराती भाषा में हाथी (હાથી) कहते है.

7. बंदर

Animal name in hindi प्राणियों के नाम - monkey /- bandar

ये प्राणी जंगल तथा मानव बस्ती दोनों जगह पाए जाते है. इनके शरीर की ज्यादातर त्वचा पर रुवें होते है.

बंदर को अंग्रेजी में Monkey (मंकी), हिंदी में बन्दर तथा गुजराती भाषा में वांदरो कहते है.

8. घोड़ा

Animal name in hindi प्राणियों के नाम - horse, ghoda
Animal name in hindi

इंसान के पालतू प्राणियों में से एक घोड़ा है. घोड़े की सबसे बड़ी खासियत उसकी दौड़ने की ताकत है.

घोड़े को अंग्रेजी में Horse (हॉर्स), हिंदी में घोड़ा और गुजराती भाषा में घोड़ो कहा जाता है.

9. ऊंट

Camel, unt, Animal name in hindi प्राणियों के नाम -

ऊंट को रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है. रेगिस्तान में सफर के लिए ऊंट की बराबरी का कोई जानवर नही.

इसे अंग्रेजी में Camel (केमल), हिंदी में ऊंट और गुजराती भाषा में भी ऊंट कहा जाता है.

10. बकरी

Goat, bakri, Animal name in hindi प्राणियों के नाम -

इंसानों के लिए बकरी पालन सदियों से एक रोजगार का जरिया रहा है.

बकरी का दूध छोटे बच्चों के लिए पाचक और फायदेमंद होता है.

बकरी को अंग्रेजी में Goat (गोट), हिंदी तथा गुजराती भाषा में बकरी कहा जाता है.

11. कुत्ता

कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार पालतू प्राणी माना जाता है. लोग शौक से घर में कुत्ते पालते है.

इसे अंग्रेजी में Dog (डॉग), हिंदी में कुत्ता और गुजराती भाषा में कुतरू कहा जाता है.

12. बिल्ली

बिल्ली पालतू और जंगली प्राणियों में आती है. विश्वभर में इसकी कई प्रजातियां है.

बिल्ली को अंग्रेजी में Cat (केट), हिंदी में बिल्ली तथा गुजराती भाषा में बिलाडी कहते है.

13. गाय

गाय सामान्य पालतू प्राणियों में से एक है. गाय का दूध सुपाच्य माना जाता है.

इसे अंग्रेजी में Cow (काऊ) और हिंदी तथा गुजराती भाषा में गाय कहा जाता है.

14. भैंस / Animal Name in Hindi

Animal name in hindi

लगभग हर घर में भैंस का दूध जाता है. भैंस पालन एक बड़ा रोजगार भी है.

भैंस को अंग्रेजी में Buffalo (बफ़ेलो) हिंदी में भैंस और गुजराती भाषा में भेंस कहते है.

15. बैल

खासकर किसानों के खेत संबंधित बहोत सारे काम बैल करते है.

इसलिए बैल को किसानों का मित्र भी कहा जाता है.

बैल को अंग्रेजी में Ox (ऑक्स) हिंदी में बैल और गुजराती भाषा में बळद कहते है.

16. गधा

ऐसे इलाके जो संकरे है और जहां वाहन व्यवस्था नहीं पहोंच सकती वहां सामान लाने – ले जाने के लिए गधे का उपयोग किया जाता है.

इसे अंग्रेजी में Donkey (डोंकी), हिंदी में गधा और गुजराती भाषा में गधेडो कहते है.

17. भेड

भेड एक पालतू और शर्मिला प्राणी है. भेड की खाल पर उगने वाले बालों से ऊन बनाया जाता है.

इसे अंग्रेजी में Sheep (शीप), हिंदी में भेड़ और गुजराती भाषा में घेटु कहा जाता है.

18. भालू

Animal name in hindi – प्राणियों के नाम

भालू की कई प्रजातियां होती है. हिम प्रदेश में भी भालू की कुछ प्रजाति जीवित रह सकती है.

इसे अंग्रेजी में Bear (बीअर), हिंदी में भालू और गुजराती भाषा में रींछ कहते है.

19. भेड़िया

ऐसा माना जाता है कि कुत्तो की प्रजाति असल में भेड़िये के परिवार से ही निकली है.

भेड़िये को अंग्रेजी में Wolf (वॉल्फ), हिंदी में भेड़िया और गुजराती में वरु कहा जाता है.

20. याक

तिब्बत में याक एक पालतू प्राणी है. यहाँ लोग इसका दूध, मांस का आहार करते है. साथ ही ये सवारी और सामान उठाने के लिए भी काम आता है.

इसे अंग्रेजी में Yak (याक), हिंदी में याक, तिब्बती गाय तथा गुजराती में याक कहते है.

21. जीब्रा

शरीर पर सफेद और काली धारियां इस प्राणी की सबसे आम पहचान है.

जीब्रा को अंग्रेजी में Zebra (जीब्रा), हिंदी में जेब्रा और गुजराती में झीब्रा कहते है.

22. जिराफ

सबसे ऊंचे शाकाहारी जानवरों में से एक जिराफ भी है. जिराफ का गला बहोत लंबा होता है.

जिराफ को अंग्रेजी में Giraffe (जिराफ) तथा हिंदी और गुजराती भाषा में जिराफ़ कहा जाता है.

23. हिरन

पतले पैर होने के बावजूद फुर्ती से सर्पाकार दौड़ लगाने की विशेषता इस जानवर में होती है.

इसे अंग्रेजी में Deer (डियर), हिंदी में हिरन और गुजराती में हरण कहते है.

24. गेंडा

Animal name in hindi – प्राणियों के नाम

भारी भरकम वजन और काली मोटी चमड़ी गेंडे की पहचान है.

गेंडे को अंग्रेजी में Rhinoceros (रिनोकेर्स), हिंदी में गेंडा और गुजराती में गेंडो कहा जाता है.

25. चिंपैंजी

यह बंदर से काफी मिलता जुलता प्राणी है. मुख्य रूप से ये मध्य अफ्रीका में पाए जाते है.

चिंपैंजी को अंग्रेजी में Chimpanzee (चिम्पैंजी), हिंदी में चिंपैंजी तथा गुजराती में चिंपांजी कहा जाता है.

26. नेवला

नेवला एक मांसाहारी प्राणी है जो जंगल और मानव वसाहत में पाया जाता है.

इसे अंग्रेजी में Mongoose (मोंगुज़), हिंदी में नेवला और गुजराती में नोळीयो कहा जाता है.

27. खरगोश

शर्मीले किस्म के इस प्राणी की विश्वभर में लगभग आठ प्रजाति पाई जाती है.

खरगोश को अंग्रेजी में Rabbit (रैबिट), हिंदी में ख़रगोश तथा गुजराती भाषा में ससलू कहा जाता है.

28. गिलहरी

ये चूहा परिवार का एक जीव है. इसके शरीर पर चूहे के मुकाबले में बड़े बाल होते है.

इसे अंग्रेजी में Squirrel (स्क्युरील), हिंदी में गिलहरी और गुजराती में खीसकोली कहा जाता है.

29. गिरगिट

गिरगिट सुस्त जीवों में से एक है. गिरगिट में परिस्थिति अनुसार रंग बदलने की विशेषता होती है.

इसे अंग्रेजी में Chameleon (चेमलन), हिंदी में गिरगिट और गुजराती में काचिंडो कहा जाता है.

30. कंगारु

Animal name in hindi – प्राणियों के नाम

कंगारू मूलरूप से ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते है. अपने बच्चे को संभालने की विशेषता सबसे अलग होती है.

कंगारू के बारे में विकिपीडिया से अधिक जानें.

इसे अंग्रेजी में Kangaroo (कंगारू) तथा हिंदी तथा गुजराती में भी कंगारू कहते है.

31. सुअर

सुअर जंगली और पालतू भी होते है. इनकी खाल अन्य प्राणियों के मुकाबले बहुत मोटी होती है.

इसे अंग्रेजी में Pig (पिग), हिंदी में सुअर और गुजराती में भुंड कहा जाता है.

उभयचर प्राणियों के नाम इंग्लिश, हिंदी, गुजराती में / Amphibian Animal Name in Hindi

1. कछुआ

मुख्य रूप से कछुए की दो प्रजाति पाई जाती है. पानी में रहनेवाली और जमीन पर चलनेवाली.

कछुए को अंग्रेजी में Turtle (टर्टल) तथा Tortoise (टॉर्टज़), हिंदी में कछुआ और गुजराती भाषा में काचबो कहते है.

2. मगरमच्छ

मगरमच्छ उन शाकाहारी प्राणियों में से एक है जो पानी और जमीन दोनों जगह रहते है.

इसे अंग्रेजी में Crocodile (क्रोकोडायल), हिंदी में घड़ियाल / मगरमच्छ तथा गुजराती भाषा में मगरमच्छ कहते है.

3. हिपोपोटेमस

हिपोपोटेमस पानी में रहनेवाला एक विशाल जीव है. इनके मुंह का आकार भी बड़ा होता है.

इसे अंग्रेजी में Hippopotamus (हिपोपोटेमस), हिंदी में दरियाई घोड़ा तथा गुजराती में हिपोपोटेमस के नाम से जाना जाता है.

4. मेंढक

मेंढक के अगले दो पैर पिछले दो पैर से बड़े होते है. इसी वजह से वो छलांग लगाकर चलता है.

इसे अंग्रेजी में Frog (फ्रॉग), हिंदी में मेंढक और गुजराती भाषा में देडको कहा जाता है.

सरीसृप प्राणी के नाम इंग्लिश, हिंदी, गुजराती में / Reptiles Animal Name in Hindi

1.साँप

साँप एक सरीसृप जीव है. दुनियाभर में सांप की अनगिनत प्रजातियां रहती है.

इसे अंग्रेजी में Snake (स्नेक), हिंदी तथा गुजराती में नाग, सर्प, साँप के नाम से जाना जाता है.

2. मगरमच्छ

मगरमच्छ शाकाहारी सरिसृप प्राणियों में से एक है जो पानी में तैरकर और जमीन पर रेंगकर चलते है.

इसे अंग्रेजी में Crocodile (क्रोकोडायल), हिंदी में घड़ियाल / मगरमच्छ तथा गुजराती भाषा में मगरमच्छ कहते है.

3. अजगर

अजगर मांसाहारी सरिसृप प्राणी है जो हिरन जैसे बड़े प्राणी को भी निगल कर आहार बना लेते है.

इसे अंग्रेजी में Python (पायथन), हिंदी तथा गुजराती भाषा में अजगर कहते है.

4. गिरगिट

गिरगिट छोटे मोटे किट का अपनी लंबी जीभ से शिकार करनेवाला सरिसृप जीव है.

इसे अंग्रेजी में Chameleon (चेमलन), हिंदी में गिरगिट और गुजराती में काचिंडो कहा जाता है.

5. छिपकली

छिपकलि एक ऐसा सरिसृप जीव है जो अक्सर घरों की दीवार पर पाया जाता है.

ये मच्छर जैसे छोटे कीटकों का आहार करता है.

इसे अंग्रेजी में Gecko (जेको), हिंदी में छिपकली और गुजराती भाषा में गरोळी कहते है.

FAQ

वन्य प्राणियों के नाम बताइए / 10 Animals Name

वन्य प्राणियों के 10 नाम इस प्रकार है.

1 शेर
2 बाघ
3 चित्ता
4 हिरन
5 भालू
6 जिराफ
7 जीब्रा
8 बंदर
9 गेंडा
10 हाथी

प्राणियों के नाम इंग्लिश में / Animal Name in English

Lion, Tiger, Cheetah, Deer, Bear, Giraffe, Zebra, Monkey, Unicorn, Fox, Wolf, Elephant, Leopard, Kangaroo, Dog, Cat, Cow, Buffalo, Bull, Donkey etc..

20 जंगली जानवरों के नाम / 30 Animals Name

जंगली जानवरों के नाम इस प्रकार है.

1 शेर
2 बाघ
3 चित्ता
4 भालू
5 हिरन
6 जीब्रा
7 जिराफ
8 बंदर
9 गेंडा
10 लोमड़ी
11 भेड़िया
12 हाथी
13 तेंदुआ
14 कंगारू
15 कुत्ता
16 बिल्ली
17 गाय
18 भैंस
19 बैल
20 गधा
21 चिम्पैंजी
22 नेवला
23 खरगोश
24 गिलहरी
25 गिरगिट
26 मगरमच्छ
27 कछुआ
28 घोड़ा
29 बकरी
30 भेड

हमें आशा है प्राणियों के नाम की ये लिस्ट आपको पसंद आई होगी.

हम इस लिस्ट में हम फिलहाल 50 जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में / 50 Animals Name जोड़ना चाहते है. अगर आप इसमें हमारी सहायता करना चाहे तो कमेंट जरूर करें.

ये लक्ष्य मिलने पर लेख को और जानकारीपूर्ण बनाने के लिए हम धीरे धीरे 100 जानवरों के नाम हिंदी और इंग्लिश में / 100 Animals Name in Hindi भी जोड़ना चाहते है.


ये पोस्ट भी देखिए

  1. Parade kaise hoti hai ? परेड के बारे में जानकारी
  2. दुनिया का सबसे बड़ा देश | Duniya ka Sabse Bada Desh
3.3/5 - (3 votes)

Leave a Comment

Join WhatsApp Group