भारत की सबसे ऊंची इमारत जिसकी ऊंचाई जानकर आपको चक्कर आने लगेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपसे पूछा जाए की भारत की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है ? हो सकता है आपको इसका जवाब पता न हो.

हांलाकि इस सवाल का सही जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा. तो चलिए जानते है भारत की सबसे ऊंची इमारत के बारे में.

भारत की 10 सबसे ऊंची इमारत

क्रम / नाम ऊंचाई शहर
1. पैलैस रोयाल 320 मीटर यानी 1,050 फीट मुंबई
2. लोखंडवाला मिनर्वा 301 मीटर यानी 988 फिट मुंबई
3. पीरामल अरण्य अरव 282.2 मीटर यानी 926 फिट मुंबई
4. वर्ल्ड वन 280.2 मीटर यानी 919 फीट मुंबई
5. वर्ल्ड व्यू 277.6 मीटर यानी 911 फीट मुंबई
6. द पार्क 268 मीटर यानी 879 फिट मुंबई
7. ओमकार 1973 टावर A और B 267 मीटर यानी 876 फिट मुंबई
8. नाथानी हाइट्स 262 मीटर यानी 860 फिट मुंबई
9. थ्री सिक्सटी वेस्ट टावर B 260 मीटर यानी 853 फिट मुंबई
10. आर्किड क्राउन I / II 259 मीटर यानी 850 फिट मुंबई

1. Palais Royale

देश की सबसे ऊंची इमारत की बात करे तो इसमें सबसे पहले नंबर पर वर्ली, मुंबई में स्थित Palais Royale का नाम आता है.

यह एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग है और इसकी ऊंचाई 320 मीटर (1,050 फीट) है. इसके 88 फ्लोर और 12 लिफ्ट भी है.

30 मई 2008 को इस इमारत का निर्माणकार्य शुरू हुआ था और 2018 में इसे भारत की सबसे ऊंची इमारत का दर्जा दिया गया था.

हांलाकि अभी तक इस इमारत का ऊपरी कुछ हिस्सा और इंटीरियर निर्माणाधीन है. 31 दिसम्बर 2023 को इसका उद्घाटन होना है.

2. Lokhandwala Minerva

Lokhandwala Minerva भारत की दूसरी सबसे बड़ी इमारत है. लोखंडवाला मिनरवा की बात करे तो ये इमारत मुंबई में स्थित महालक्ष्मी इलाके में बनी हुई है.

इसकी कुल ऊंचाई 301 मीटर (988 फिट) है.

इस रेसिडेंशियल बिल्डिंग में 79 फ्लोर है. साल 2011 में इस बिल्डिंग का निर्माणकार्य शुरू किया गया था और साल 2023 के अंत तक पूर्ण तरीके से पूरा हो जाने की उम्मीद है.

इसके आर्किटेक्ट पद्मभूषण अवॉर्ड विजेता हाफिज सोराब कॉन्ट्रैक्टर है जिन्होंने मुंबई में कई सारे स्काय स्क्रेपर का निर्माण किया है.

3. Piramal Aranya Arav

Piramal Aranya Arav भारत की तीसरी सबसे ऊँची ईमारत है और इसकी ऊंचाई 282.2 मीटर यानी 926 फिट है. 83 फ्लोर की इस रेसिडेंशियल इमारत 2022 को भारत की सबसे ऊंची इमारत का दर्जा दिया गया था.

4. World One

World One (left side)

इंडिया की चौथी सबसे बडी इमारत के तौर पर नाम आता है World One का. यह मुंबई के शंकर राव नारम पथ इलाके में स्थित है.

World One का निर्मांणकार्य 7 मई 2011 को शुरू किया गया था और साल 2020 में यह बिल्डिंग पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गई थी.

इस ईमारत में ऊंचाई की बात करे तो इसकी कुल ऊंचाई 280.2 मीटर यानी 919 फिट है. इसमें 76 फ्लोर और 18 लिफ्ट है. Pei Cobb Freed & Partners वर्ल्ड वन ईमारत के आर्किटेक्चर है.

5. World View

World View (middle)

भारत की पांचवी सबसे बड़ी ईमारत World View है. यह भी मुंबई के शंकर राव नारम पथ इलाके में स्थित है और World One बिल्डिंग के पास में ही है.

World View की कुल ऊंचाई 277.6 मीटर यानी 911 फीट है और ये एक रेसिडेंशियल ईमारत है.

6. The Lodha Park

भारत की सबसे ऊंची इमारत

मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित The Park भारत की सबसे ऊँची ईमारत की लिस्ट में छठ्ठे नंबर पर है. इस ईमारत की कुल ऊंचाई 268 मीटर यानी 879 फिट है.

साल 2013 में इसका निर्माणकार्य शुरू हुआ था और साल 2021 में समाप्त हुआ. सिंगापूर की सिंगापोरियन मल्टीनेशनल आर्किटेक्चरल इंडस्ट्रियल फर्म WOHA ने इस बिल्डिंग को आर्किटेक्ट किया था.

76 फ्लोर वाली The Park एक रेसिडेंशियल ईमारत है.

7. Omkar 1973 Tower A / B

भारत की सबसे ऊंची इमारत

मुंबई में स्थित Omkar 1973 Tower A और B भारत की सबसे ऊँची ईमारत की लिस्ट में सांतवें नंबर पर है. इस ईमारत की कुल ऊंचाई 267 मीटर यानी 876 फिट है.

इस ईमारत के कुल 73 फ्लोर है. वहीँ इसकी आर्किटेक डिज़ाइन की बात करे तो Foster and Partners ने इस बिल्डिंग को आर्किटेक्ट किया है.

8. Nathani Heights

इस लिस्ट में यानी की भारत की सबसे ऊँची ईमारत के लिस्ट में आठवें नंबर पर है Nathani Heights. इस ईमारत की कुल ऊंचाई 262 मीटर यानी 860 फिट है.

साल 2012 में इस ईमारत का निर्माणकार्य शुरू हुआ था और साल 2020 में समाप्त हुआ. 72 फ्लोर वाली इस बिल्डिंग को Thoronton Tomasetti द्वारा आर्किटेक किया गया था.

9. Three Sixty West Tower B

Three Sixty West Tower B भारत की सबसे ऊँची ईमारत में नौवें नंबर पर है. इसकी कुल ऊंचाई 260 मीटर यानी 853 फिट है. यह मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित है.

18 जून 2011 को इस बिल्डिंग का निर्माणकार्य शुरू किया गया था जो की 11 साल तक चला और साल 2022 में पूरा हुआ था.

यह एक रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल दोनों तरह की बिल्डिंग है और इसे अमेरिकन फर्म Kohn Pedersen Fox ने आर्किटेक किया था.

10. Orchid Crown I / II

मुंबई में स्थित Orchid Crown I और II भारत की सबसे ऊँची ईमारत की लिस्ट में दसवें नंबर पर है. इस ईमारत की कुल ऊंचाई 259 मीटर यानी 850 फिट है और इसमें 68 फ्लोर है.

11. The Imperial I / II

The Imperial I और II भारत की सबसे ऊँची ईमारत की लिस्ट में दसवें नंबर पर है. अन्य ऊँची ऊँची इमारतों के तरह ये ईमारत भी मुंबई शहर में बालकृष्ण नकाशे मार्ग, तारदेव इलाके में स्थित है.

ऊंचाई के बारे में बात करे तो The Imperial कुल ऊंचाई 256 मीटर यानी 840 फिट है और इसमें 60 फ्लोर तथा 17 लिफ्ट है.

The Imperial को बनाने में 5 साल का समय लगा था. साल 2005 में इसका निर्माणकार्य शुरू हुआ था जो की साल 2010 तक चला था.

इसके आर्किटेक्ट भी पद्मभूषण अवॉर्ड विजेता हाफिज सोराब कॉन्ट्रैक्टर है जिन्होंने मुंबई में कई सारे स्काय स्क्रेपर का निर्माण किया है.

शहर के अनुसार सबसे बड़ी ईमारत

  • मुंबई – पैलैस रोयाले
  • कोलकाता – 42
  • नोएडा – सुपरनोवा स्पाइरा
  • गुड़गांव – रहेजा रेवंता
  • लखनऊ – प्रेस्टीजिया टावर
  • हैदराबाद – लोढ़ा बेलेज़ा
  • चेन्नई – एसपीआर सिटी
  • पुणे – अमनोरा गेटवे टावर्स
  • नवी मुंबई – महाजन अस्पताल
  • बैंगलोर – सीएनटीसी प्रेसिडेंशियल टॉवर

FAQ

1. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है ?

दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत है. इसकी कुल ऊंचाई 828 मीटर यानी 2717 फिट है.

इसका निर्माणकार्य 6 जनवरी 2006 को शुरू हुआ और साल 2010 में ये बनकर तैयार हो चूका था. इसके आर्किटेक का Adrian Smith ने किया था.

2. दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत ?

फ़िलहाल दिल्ली के मिंटो रोड पर स्थित MCD Civic Centre दिल्ली की सबसे ऊँची ईमारत मानी जाती है. 28 फ्लोर वाली इस ईमारत की कुल ऊंचाई 101 मीटर यानी 331 फिट है.

3. मुंबई की सबसे ऊंची इमारत ?

वर्ली, मुंबई में स्थित Palais Royale मुंबई की सबसे ऊंची इमारत है. यह एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग है और इसकी ऊंचाई 320 मीटर (1,050 फीट) है. इसके 88 फ्लोर और 12 लिफ्ट भी है.

4. अमेरिका की सबसे ऊंची बिल्डिंग ?

David Childs द्वारा आर्किटेक One World Trade Center अमेरिका की सबसे ऊँची बिल्डिंग मानी जाती है.

इसकी कुल ऊंचाई 541.3 मीटर यानी 1,776 फिट है.

5. नोएडा की सबसे ऊंची बिल्डिंग ?

Supernova Spira नोएडा की सबसे ऊँची बिल्डिंग है. 80 फ्लोर और 37 लिफ्ट की सुविधा वाली इस ईमारत की कुल ऊंचाई 300 मीटर यानी 984 फिट है.

6. चीन की सबसे ऊंची इमारत ?

Marshall Strabala, Jun Xia, Arthur Gensler द्वारा आर्किटेक की गई Shanghai Tower चीन की सबसे ऊँची ईमारत मानी जाती है.

इसकी ऊंचाई 632 मीटर यानी 2,073 फिट है.

7. भारत की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है ?

वर्ली, मुंबई में स्थित Palais Royale भारत की सबसे ऊंची इमारत है.

यह एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग है और इसकी ऊंचाई 320 मीटर (1,050 फीट) है. इसके 88 फ्लोर और 12 लिफ्ट भी है.

8. भारत की सबसे ऊंची इमारत कहां पर है ?

भारत की सबसे ऊँची ईमारत Palais Royale है और ये महाराष्ट्र राज्य के मुंबई में वर्ली इलाके में स्थित है.

9. Mumbai भारत की सबसे ऊंची इमारत ?

मुंबई में स्थित Palais Royale भारत और मुंबई की सबसे ऊंची इमारत है. यह एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग है और इसकी ऊंचाई 320 मीटर (1,050 फीट) है. इसके 88 फ्लोर और 12 लिफ्ट भी है.

Hindispeak.com की भारत की सबसे ऊंची इमारत पोस्ट शेयर जरूर करें

और यहाँ 5 स्टार ★★★★★ दीजिए

1.6/5 - (32 votes)

1 thought on “भारत की सबसे ऊंची इमारत जिसकी ऊंचाई जानकर आपको चक्कर आने लगेंगे”

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!