Chutkule Hindi Mein 2023 – आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के लिए हंसना मुश्किल बन गया है. या यूँ कहे की दिनभर दिमागी टेंशन की वजह से इंसान हंसना और मुस्कुराना बिलकुल भूल ही गया है.
ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम अपना सहयोग देना चाहते है. जिससे आपका चेहरा मुस्कुराने लगे.
तो लीजिए पढ़िए और मुस्कुराइए ..
1. Chutkule Hindi Mein
पप्पू के मोबाइल में बैलेंस खत्म हो गया तो फोन करने के लिए वो STD बूथ पर गया
वहां बोर्ड लगा हुआ था “नंबर डायल करने से पहले दो लगाएं”
फिर पप्पू ने STD वाले को दो जोरदार चाटे लगाए, फिर फोन लगाया 😁
2. Teacher student hindi chutkule
टीचर – लहंगा एकवचन शब्द है या बहुवचन ?
स्टूडेंट – ऊपर से एकवचन नीचे से बहुवचन 😉
3. Kavita chutkule
पप्पू का एक दोस्त जो कविताएं लिखता था उसके घर में चोरी।हो गई
पप्पू – चोर ने घर में से क्या चोरी किया ?
कवि – उन्होंने सारी अलमारी और तिजोरी चेक करी फिर आखिर में टेबल पर 5 रुपये का नॉट रखकर चले गए 😂
4. School very funny chutkule
टीचर – बताओ, यहां से चंद्र और श्रीलंका कितना दूर है ?
स्टूडेंट – सर, श्रीलंका के बारे में कुछ नही कह सकते क्योंकि वो यहां से नही दिखता 😜
5. ATM machine chutkule
पप्पू – (दोस्त से) जब भी मैं ATM मशीन में पासवर्ड टाईप करता हूँ तो नंबर की जगह स्टार टाइप होते है
दोस्त – वो तो तुम्हारा पासवर्ड पीछे से कोई देख न ले इसलिए
पप्पू – लेकिन जब मैं अकेला होता हूँ तब भी स्टार आते है 😝
6. Naukari chutkule
सर – कंपनी को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जिम्मेदार हो
पप्पू – इसके लिए मैं बिल्कुल योग्य उम्मीदवार हूँ, पहले मैंने जहां जहां काम किया वहां कंपनी को नुकसान होता तो मैं कह देता इसके लिए मैं जिम्मेदार हूँ 😁
उम्मीद है आपको Chutkule Hindi Mein 2023 पोस्ट जरूर पसंद आई होगी.
आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.
ये पोस्ट भी आपको खूब हँसाएगी
- Chutkule Majedar | पप्पू की पत्नी के मोबाईल में हुआ इंटरनेट बंद तो ..😆
- Chutkule New | पप्पू को प्लास्टिक सर्जरी करवाने का चस्का ..😁
- Chutkule Jokes in Hindi | दामाद को ससुर जी से मिला धाकड़ जवाब ..🤣
- Chutkule in Hindi Very Funny | सपने में क्रिकेट खेलते बंदर .. 🙉
- Chutkule Jokes | पप्पू ने होटल में खाना खाकर वेटर से कही ऐसी बात ..😁
- Chutkule in Hindi | इंसान की असलियत और आधारकार्ड .. 🤓