Chutkule in Hindi Very Funny | सपने में क्रिकेट खेलते बंदर .. 🙉

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chutkule in Hindi Very Funny 2023 – आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के लिए हंसना मुश्किल बन गया है. या यूँ कहे की दिनभर दिमागी टेंशन की वजह से इंसान हंसना और मुस्कुराना बिलकुल भूल ही गया है.

ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम अपना सहयोग देना चाहते है. जिससे आपका चेहरा मुस्कुराने लगे.

तो लीजिए पढ़िए और मुस्कुराइए ..

1. Chutkule in Hindi Very Funny

पप्पू – (डॉक्टर से) रात को मुजे सपने आते है और सपने में क्रिकेट खेलते हुए बंदर दिखते है

डॉक्टर – आज रात सोने से पहले ये दवाई ले लेना इससे सपने नही आएंगे

पप्पू – आज नही कल से लूंगा, आज उनका फाइनल मैच है 🤓


2. Bhikhari very funny chutkule

भिखारी – (पप्पू से) पैसे देकर मदद करे

पप्पू ने पर्स निकाला और चेक किया लेकिन छुट्टे पैसे नही मिले

पप्पू – कल ले लेना, छुट्टे नही है

भिखारी – साला, इस उधारी में मुजे हजारो रूपयों का नुकसान हो चुका है 🤣


3. Thanda chutkule

बेटा – पापा, क्या कोकाकोला पीना हानिकारक है ?

पापा – खरीदकर पीना पड़े तो हानिकारक और कोई पिलाये तो फायदेमंद 😆


4. Munna circuit chutkule

मुन्ना – सर्किट, मुजे तेरी भाभी को गिफ्ट देना है क्या दूं ?

सर्किट – सोने की अंगूठी दे दो भाई

मुन्ना – नही, कोई बड़ी चीज बता

सर्किट – भाई, MRF का टायर दे दो 😂


5. Rajnikant very funny chutkule

बेटा – पापा, रात को मच्छर काटते है ? क्या करूँ ?

पापा – उसमें क्या करना ? खुजा लो और सो जाओ, हम रजनीकांत थोड़ी है की मच्छर से सॉरी बुलवाएंगे 😄


6. Pati patni very funny chutkule

पत्नी – अगर आपके पेंट के एक पॉकेट में 10,000 रुपये और दूसरे पॉकेट में 20,000 रुपये हो तो आप क्या खरीदोगे ?

पति – खरीदना, बरीदना छोड़ो, पहले ये चेक करूँगा की पेंट किसका है 😜


7. Gaana chutkule

टीचर – A के बाद आगे क्या आता है ?

पप्पू – (थोड़ा सोचकर) क्या बोलती तू .. 😁

उम्मीद है आपको Chutkule in Hindi Very Funny 2023 पोस्ट जरूर पसंद आई होगी.

आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.


ये पोस्ट भी आपको खूब हँसाएगी

  1. Chutkule Majedar | पप्पू की पत्नी के मोबाईल में हुआ इंटरनेट बंद तो ..😆
  2. Chutkule New | पप्पू को प्लास्टिक सर्जरी करवाने का चस्का ..😁
  3. Chutkule Jokes in Hindi | दामाद को ससुर जी से मिला धाकड़ जवाब ..🤣
  4. Chutkule Hindi Mein | नंबर डायल करने से पहले दो लगाएं”, तो पप्पू ने ..😜
  5. Chutkule Jokes | पप्पू ने होटल में खाना खाकर वेटर से कही ऐसी बात ..😁
  6. Chutkule in Hindi | इंसान की असलियत और आधारकार्ड .. 🤓
Rate this post

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!