Chutkule in Hindi 2023 – आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के लिए हंसना मुश्किल बन गया है. या यूँ कहे की दिनभर दिमागी टेंशन की वजह से इंसान हंसना और मुस्कुराना बिलकुल भूल ही गया है.
ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम अपना सहयोग देना चाहते है. जिससे आपका चेहरा मुस्कुराने लगे.
तो लीजिए पढ़िए और मुस्कुराइए ..
1. हसा हसा फनी जोक्स
पप्पू – अगर एक व्यक्ति का जन्म 1960 में हुआ है तो आज की तारीख में उसकी उम्र क्या होगी ?
दोस्त – पहले ये बता वो व्यक्ति स्त्री है या पुरुष 😆
2. लोटपोट मजेदार चुटकुले
पप्पू – सर, क्या किसी को कुछ किए बिना भी सजा मिल सकती है ?
सर – जब उसने कुछ किया ही नही तो सजा किस बात की
पप्पू – वहीं तो, मैंने आज होमवर्क नही किया 😁
3. School new chutkule
टीचर – एलेक्ज़ेंडर द ग्रेट और अशोक द ग्रेट दोनों में एक बात समान है, बताओ वो क्या है ?
पप्पू – सर, दोनों के पिताजी का नाम एक जैसे है 🙉
4. Pappu chutkule
दोस्त – दूध को समतोल आहार क्यों कहा जाता है ?
पप्पू – उसमें पानी और दूध बराबर मात्रा में डाला जाता है इसलिए 😎
5. Book chutkule
पप्पू बुक पढ़ते पढ़ते रोने लगा
दोस्त – क्या हुआ ? ऐसा क्या लिखा है इस बुक में ?
पप्पू – इस बुक का अंत बहुत खराब है
दोस्त – कौन सी बुक है ये ?
पप्पू – पासबुक 🤓
6. Facebook chutkule new
इंसान की दो असलियत
इंसान आधारकार्ड में जितना काला दिखता है वैसा हकीकत में नही होता
और जितना फेसबुक पर गोरा होता है उतना हकीकत में नही होता 😇
7. Funny chutkule hindi
दोस्त – ऐसे इंसान को तुम क्या कहोगे जो कुछ सुन नही सकता
पप्पू – ऐसे आदमी को तुम कुछ भी कहलो वो कहाँ सुनता है 😜
उम्मीद है आपको Chutkule in Hindi 2023 पोस्ट जरूर पसंद आई होगी.
आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.
ये पोस्ट भी आपको खूब हँसाएगी
- Chutkule Majedar | पप्पू की पत्नी के मोबाईल में हुआ इंटरनेट बंद तो ..😆
- Chutkule New | पप्पू को प्लास्टिक सर्जरी करवाने का चस्का ..😁
- Chutkule Jokes in Hindi | दामाद को ससुर जी से मिला धाकड़ जवाब ..🤣
- Chutkule in Hindi Very Funny | सपने में क्रिकेट खेलते बंदर .. 🙉
- Chutkule Hindi Mein | नंबर डायल करने से पहले दो लगाएं”, तो पप्पू ने ..😜
- Chutkule Jokes | पप्पू ने होटल में खाना खाकर वेटर से कही ऐसी बात ..😁