Chutkule Jokes in Hindi 2023 – दिनभर काम काज करने के बाद थोड़ा हँसी मजाक हो जाए तो क्या कहने. और वैसे भी थोड़ा बहोत हंसी मजाक कर लेने से दिमाग हल्का हो जाता है.
लीजिए पढ़िए और हँसिए.
1. Chutkule Jokes in Hindi
पति – (खाना खाते हुए) एक और रोटी ले आना
पत्नी – रोटी नही है, अब खत्म हो गई है
पति – ऐसे कैसे खत्म हो गई ?
पत्नी – वैसे ही जैसे कल साड़ी खरीदने के लिए पैसे खत्म हो गए थे 😁
2. Rasgulla chutkule in hindi
अजीब बात है न ?
पानी देखकर कभी मुँह में रसगुल्ला नही आता लेकिन
रसगुल्ला देखकर कभी मुँह में पानी आ जाता है 😎
3. Movie chutkule hindi
शोले फ़िल्म में एक बात समझ में अभी तक नही आई
रामपुर में ठाकुर के घर तो रोज शाम बहु लालटेन लगाने आती थी
और इस हिसाब से रामपुर में लाइट नही थी तो फिर वीरू जिस पानी की टंकी पर चढ़ा था
उस टंकी में पानी कैसे भरते थे ? 🥴
4. Sasur damad chutkule jokes
पप्पू – (अपने ससुर से) आपकी बेटी ने शादी के 3 महीने में ही मेरी नाक में दम कर रखा है
ससुर जी – तुम अपनी बता रहे हो, मुजे देखो, मेरे घर तो उसकी भी मां है और उसे 20 साल से झेल रहा हूँ 🤣
5. Tarak maheta chutkule jokes
पप्पू – (अपने दोस्त से) यार, तारक महेता सीरियल में जब टप्पू पैदा नही हुआ था तब दया भाभी जेठालाल को क्या पुकार के बुलाती होंगी ?
दोस्त – 🥴
6. Dost chutkule jokes hindi mein
अगर आपका जिगरी दोस्त किसी परेशानी में हो तो आप उसे जोरदार चाटा मारकर भाग जाइए
इससे आपका दोस्त आपके पीछे दौड़ेगा
और इसी तरह वो अपनी परेशानी भूल जाएगा 😂
उम्मीद है आपको Chutkule Jokes in Hindi 2023 पोस्ट जरूर पसंद आई होगी.
आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.
ये पोस्ट भी आपको खूब हँसाएगी
- Chutkule Majedar | पप्पू की पत्नी के मोबाईल में हुआ इंटरनेट बंद तो ..😆
- Chutkule New | पप्पू को प्लास्टिक सर्जरी करवाने का चस्का ..😁
- Chutkule in Hindi Very Funny | सपने में क्रिकेट खेलते बंदर .. 🙉
- Chutkule Hindi Mein | नंबर डायल करने से पहले दो लगाएं”, तो पप्पू ने ..😜
- Chutkule Jokes | पप्पू ने होटल में खाना खाकर वेटर से कही ऐसी बात ..😁
- Chutkule in Hindi | इंसान की असलियत और आधारकार्ड .. 🤓