Chutkule Jokes 2023 – आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के लिए हंसना मुश्किल बन गया है. या यूँ कहे की दिनभर दिमागी टेंशन की वजह से इंसान हंसना और मुस्कुराना बिलकुल भूल ही गया है.
ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम अपना सहयोग देना चाहते है. जिससे आपका चेहरा मुस्कुराने लगे.
तो लीजिए पढ़िए और मुस्कुराइए ..
1. लोटपोट मजेदार चुटकुले
टीचर – साल में तुम्हारे दो बार एक्ज़ाम लिए जाते है, इससे क्या फायदा होता है ?
स्टूडेंट – फायदा छोड़ो, साल में दो बार इज्जत की वाट लग जाती है 🤣
2. Chai wala jokes chutkule
पप्पू – (वेटर से) जल्दी से कोई ऐसी चाय पिला जिससे मेरा तन और मन झूम उठे, मेरे अंदर हलचल मच जाए, और मेरे दिमाग में करंट दौड़ने लगे ..
वेटर – हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है नागिन का नही 😀
3. Hotel chutkule
ग्राहक – (वेटर को गुस्से में) ये देखो, चाय में मक्खी पड़ी है
वेटर ने एक उंगली चाय के कप में डुबोकर मक्खी निकाली और कुछ देर तक ध्यान से देखकर…
“ये हमारे होटल की नही है” 😆
4. हसा हसा फनी जोक्स
ग्राहक – (वेटर से) ये पनीर बटर में कहीं पनीर तो नजर नही आ रहा ?
वेटर – सर, आपने कभी गुलाब जामुन में गुलाब देखा है 😂
5. Pappu chutkule
पप्पू – (वेटर से) तेरे मैनेजर को बोल लड़ने के लिए तैयार हो जाए
वेटर – (घबराकर) क्यों ? क्या हुआ सर ?
पप्पू – मैंने खाना खा लिया है और मेरे पास बिल के पैसे नही है 😁
6. Pati patni chutkule
पत्नी – (सुबह सुबह) आज आपको कौन सा ऑमलेट बना दूं, फ्रेंच, जापानी या इंडियन ?
पति – कोई भी बना दो, इससे थोड़ी भाषा सीखनी है 😆
7. Shadi chutkule
शादी में विदाई के मौके पर लड़की अपनी मां से मिलकर रो रही थी
मां – रोना नही है, मैं भी कभी तेरे पापा के साथ नए घर में गई थी
बेटी – आप तो पापा के साथ गई थी न, मैं तो अनजान आदमी के साथ जा रही हूं 😆
उम्मीद है आपको Chutkule Jokes 2023 पोस्ट जरूर पसंद आई होगी.
आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.
ये पोस्ट भी आपको खूब हँसाएगी
- Chutkule Majedar | पप्पू की पत्नी के मोबाईल में हुआ इंटरनेट बंद तो ..😆
- Chutkule New | पप्पू को प्लास्टिक सर्जरी करवाने का चस्का ..😁
- Chutkule Jokes in Hindi | दामाद को ससुर जी से मिला धाकड़ जवाब ..🤣
- Chutkule in Hindi Very Funny | सपने में क्रिकेट खेलते बंदर .. 🙉
- Chutkule Hindi Mein | नंबर डायल करने से पहले दो लगाएं”, तो पप्पू ने ..😜
- Chutkule in Hindi | इंसान की असलियत और आधारकार्ड .. 🤓