Chutkule Majedar 2023 – दिनभर काम काज करने के बाद थोड़ा हँसी मजाक हो जाए तो क्या कहने. और वैसे भी थोड़ा बहोत हंसी मजाक कर लेने से दिमाग हल्का हो जाता है.
लीजिए पढ़िए और हँसिए.
1. Chutkule Majedar
पप्पू की पत्नी और उसकी सहेली बातें कर रही थी
पत्नी – यार, कल पूरा दिन नेट बंद रहा मैं तो परेशान हो गई थी
सहेली – अच्छा, फिर तूने क्या किया ?
पत्नी – कुछ नही, पूरे दिन पति से बातें की, स्वभाव का अच्छा आदमी है 😜
2. Teacher student majedar chutkule
टीचर (पप्पू को) जब मैं तेरी उम्र का था तब मास्टरजी जो भी पढ़ाते सब याद रख लेता था, और हर बार क्लास में पहले नंबर पर आता था
पप्पू – तो आपको अच्छे टीचर मिले होंगे 🤓
3. School chutkule
टीचर – क्लास में जो अपने आप को गधा समझता हो वो खड़ा हो जाए
काफी देर तक क्लास में सन्नाटा छाया रहा फिर अचानक पप्पू अपनी जगह खड़ा हुआ
टीचर – तो तू अपने आप को गधा समझता है ?
पप्पू – नही, बल्की आप अकेले खड़े है इसलिए मुझसे देखा नही गया 😆
4. Baap beta chutkule
रामु का बेटा 7 वीं कक्षा में दो बार फेल हो चुका था
रामु – नालायक, इस एक्ज़ाम में फेल हुआ तो तू मुजे पापा मत बोलना
अगले दिन रिज़ल्ट लेकर बेटा घर आया
रामु – क्या हुआ ?
बेटा – दिमाग मत खाओ, तुने पापा होने का हक खो दिया है रामलाल 🤣
5. Mathematic jokes hindi
गणित के टीचर बच्चों को पढा रहे थे
टीचर – तीन लोगों के बीच पांच बैंगन बांटने हो तो कैसे बांटोगे ?
पप्पू – बैंगन का भरथा बनाकर 😜
6. Dost jokes chutkule
पप्पू – मां और पत्नी के आंसू में क्या फर्क है ?
दोस्त – मां के आंसू का असर दिल पर होता है और बीवी के आंसू का असर तुम्हारे पैसों पर होता है 🤪
उम्मीद है आपको Chutkule Majedar 2023 पोस्ट जरूर पसंद आई होगी.
आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.
ये पोस्ट भी आपको खूब हँसाएगी
- Chutkule New | पप्पू को प्लास्टिक सर्जरी करवाने का चस्का ..😁
- Chutkule Jokes in Hindi | दामाद को ससुर जी से मिला धाकड़ जवाब ..🤣
- Chutkule in Hindi Very Funny | सपने में क्रिकेट खेलते बंदर .. 🙉
- Chutkule Hindi Mein | नंबर डायल करने से पहले दो लगाएं”, तो पप्पू ने ..😜
- Chutkule Jokes | पप्पू ने होटल में खाना खाकर वेटर से कही ऐसी बात ..😁
- Chutkule in Hindi | इंसान की असलियत और आधारकार्ड .. 🤓