Chutkule New 2023 – दिनभर काम काज करने के बाद थोड़ा हँसी मजाक हो जाए तो क्या कहने. और वैसे भी थोड़ा बहोत हंसी मजाक कर लेने से दिमाग हल्का हो जाता है.
लीजिए पढ़िए और हँसिए.
1. Chutkule New
पप्पू – (डॉक्टर से) प्लास्टिक सर्जरी करवाने का कितना खर्च लगता है ?
डॉक्टर – 20 लाख रुपये
पप्पू – अगर प्लास्टिक मैं घर से ले आऊं तो 😁
2. Pagal chutkule
पप्पू पागलों के डॉक्टर के पास गया
पप्पू – (डॉक्टर से) मुजे लगता है कि मेरी पत्नी पागल हो गई है
डॉक्टर – उसमें पागलपन के कोई लक्षण दिखे ?
पप्पू – आज शाम जब मैं ऑफिस से घर लौटा तो उसने दरवाजे पर आकर मेरा स्वागत किया इतना ही नही मुजे एक गिलास पानी भी पिलाया
जब कि आज पहली तारीख भी नही थी 😆
3. Grahak new jokes
ग्राहक – ये आपने कैसा साबुन दिया है ? इससे मेरे सारे कपड़े सिकुड़ कर छोटे हो गए
व्यापारी – अच्छा, तो आप भी उस साबुन से नहा लो कपड़े आपके नाप के हो जाएंगे 🤪
4. Chor jokes new
दो चोर रेडीमेड कपड़े की दुकान में चोरी करने के लिए घुसे, वहां अलग अलग कपड़ों पर लगे भाव के टैग देखकर ..
चोर – (दूसरे चोर से) देखो तो इतना महंगा कपड़ा, लूटने ही बैठा है 🤪
5. Winter season jokes
पप्पू का बेटा अपने घुटनों पर स्प्रे लगा रहा था
पप्पू – गधे, घुटनों पर स्प्रे क्यों लगा रहा है ?
बेटा – रात को ठंड बहोत होती है तो घूँटने नाक तक आ जाते है इसलिए 🥴
6. Railway station chutkule
रेलवे स्टेशन पर पप्पू सिगरेट पीना चाहता था
पप्पू – (स्टेशन मास्टर से) क्या मैं सिर्फ एक सिगरेट पी सकता हूँ ?
स्टेशन मास्टर – बिलकुल नहीं, यहाँ सिगरेट पीना मना है
पप्पू – तो फिर यहाँ इतने सारी जली हुई सिगरेट कहाँ से आ गई ?
स्टेशन मास्टर – ये उन लोगों की है जिन्होंने मुझे पूछा नहीं 🤣
उम्मीद है आपको Chutkule Rasiya 2023 पोस्ट जरूर पसंद आई होगी.
आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.
ये पोस्ट भी आपको खूब हँसाएगी
- Chutkule Majedar | पप्पू की पत्नी के मोबाईल में हुआ इंटरनेट बंद तो ..😆
- Chutkule Jokes in Hindi | दामाद को ससुर जी से मिला धाकड़ जवाब ..🤣
- Chutkule in Hindi Very Funny | सपने में क्रिकेट खेलते बंदर .. 🙉
- Chutkule Hindi Mein | नंबर डायल करने से पहले दो लगाएं”, तो पप्पू ने ..😜
- Chutkule Jokes | पप्पू ने होटल में खाना खाकर वेटर से कही ऐसी बात ..😁
- Chutkule in Hindi | इंसान की असलियत और आधारकार्ड .. 🤓