Chutkule Rasiya 2023 – दिनभर काम काज करने के बाद थोड़ा हँसी मजाक हो जाए तो क्या कहने. और वैसे भी थोड़ा बहोत हंसी मजाक कर लेने से दिमाग हल्का हो जाता है.
लीजिए पढ़िए और हँसिए.
1. Chutkule Rasiya
एक चोर ने 4 दुकान के ताले तोड़कर चोरी की और अदालत में उस पर मुकद्दमा चला
जज – जिंदगी में तुमने ऐसा कोई काम किया है जिससे समाज का भला हुआ हो
चोर – हां जज साहब, हमारे धंधे की वजह से ही पुलिस और अदालत में सैंकड़ों लोगों को नौकरी मिली हुई है 😎
2. Padosan chutkule
पप्पू की पत्नी और पड़ोसन आपस में बातें कर रही थी
पड़ोसन – तुम्हारे बर्तन तो बहुत ज्यादा चमक रहे है किसका इस्तेमाल करती हो ?
पप्पू की पत्नी – मेरे पति का 😜
3. Hotel chutkule
पप्पू होटल में फैमिली लेकर खाना खाने गया लेकिन वहां उसके बच्चे ने पॉटी कर दी
होटल के मैनेजर ने कर्मचारियों से सब साफ करवाया फिर पप्पू को 100 रुपये का बिल दे दिया
पप्पू – ये 100 रुपये किस बात के ?
मैनेजर – 70 रुपये पॉटी के और 30 रुपये सुसु के
पप्पू ने मैनेजर को 110 रुपये दिए
मैनेजर – 100 के बदले 110 क्यों ?
पप्पू – एक पाद भी मारी थी
4. Pappu chutkule rasiya
पप्पू और उसके दोस्त समाज में आम हो चुकी बुराई के बारे में चर्चा कर रहे थे
पप्पू – पादना बुराई नही है लेकिन बिना आवाज के सायलेंट पादना बुराई है 🤣
क्योंकि इंसान खुद पाद कर इल्जाम दूसरों पर लगा देता है 😬
5. Mahila chutkule rasiya
पुरुष महिलाओं की तारीफ करते हुए नहीं थकते
और महिलाएं महिलाओं की चुगली करते नही थकती
लेकिन फिर भी पुरुष बुरे है 😂
उम्मीद है आपको Chutkule Rasiya 2023 पोस्ट जरूर पसंद आई होगी.
आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.
ये पोस्ट भी आपको खूब हँसाएगी
- लड़के लड़की की कुंडली मिलाने के बजाय 😆
- Hindi Jokes | अगर बैंक वाले कि पत्नी भी काउंटर पर..
- Chutkule | मैरेज ब्यूरो की ऑफिस के बहार लिखा था ये फनी नोटिस
- Gajab Chutkule 2023 | बॉस का जवाब सुनकर आप भी लोटपोट हो जाओगे ..
- Chutkule Very Funny | पत्नियां बच्चों को ऊँची आवाज में क्यों डाँटती है
- Chutkule Sunao | 5 रूपये वाली चाय का ऐसा मजा जो आपको हंसा दे 😎