Chutkule Sunao 2023 – दिनभर काम काज करने के बाद थोड़ा हँसी मजाक हो जाए तो क्या कहने. और वैसे भी थोड़ा बहोत हंसी मजाक कर लेने से दिमाग हल्का हो जाता है.
लीजिए पढ़िए और हँसिए.
1. Chutkule Sunao
शादीशुदा मर्दों की सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब वह किसी भीड़ भाड़ वाली दुकान पर जाकर कोई चीज पसंद कर ले और बच्चे पीछे से पुकारे उपाय यह मत लेना वरना मम्मी आपको डाँटेगी 🤓
2. Chay hotel chutkule
पप्पू एक होटल में चाय पीने गया. होटल में बोर्ड लगा हुआ था.
5 रु वाली चाय
20 रु वाली स्पेशल चाय
30 रु वाली एक्सप्रेस चाय
पप्पू – (वेटर से) ये तीनों चाय में क्या फर्क होता है ?
वेटर – (मुस्कुराते हुए) सभी चाय एक जैसी ही होती है
पप्पू ने 5 रु वाली 1 चाय का ऑर्डर दिया.
चाय मस्त लगी पप्पू ने चाय पीकर वेटर को 2 रु टिप भी दी
पप्पू – (चाय पीने के बाद वेटर से) 5 रुपये वाली चाय इतनी मस्त है तो 30 रुपये वाली चाय कैसी होगी ? उसमें क्या डालते हो ?
वेटर – वो क्या है ना साब, 30 रुपये वाली चाय में हम प्योर दूध और मोटी चीनी डालते है
20 रुपये वाली में पानी मिला दूध और बारीक चीनी डालते है,
पप्पू – और 5 रुपये वाली चाय में ?
वेटर – जी वो 20 और 30 रुपये वाली चाय हमारे यहाँ अमीर और रईस लोग ही पीने आते है और वो पूरी चाय नही पीते
तो हम वो बची कूची चाय मिलाकर गर्म कर देते है और 5 रुपये में बेचते है 😁
3. Marriage life chutkule
शादीशुदा मर्द का भी अजीब हाल है
बीवी गुस्सा हो कर कहती है “भाड़ में जाओ” तो बेचारा ऑफिस चला जाता है
और
बॉस ऑफिस में गुस्सा कर के कहे कि “जहन्नुम में जाओ” तो बेचारा घर आ जाता है 🥴
4. TV ad chutkule
पप्पू पहले गरीब हुआ करता था फिर उसने TV में एड देखकर धन वर्षा यंत्र खरीद लिया
अब वो कर्जदार भी हो गया है 🤓
उम्मीद है आपको Chutkule Sunao 2023 पोस्ट जरूर पसंद आई होगी.
आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.
ये पोस्ट भी आपको खूब हँसाएगी
- लड़के लड़की की कुंडली मिलाने के बजाय 😆
- Hindi Jokes | अगर बैंक वाले कि पत्नी भी काउंटर पर..
- Chutkule | मैरेज ब्यूरो की ऑफिस के बहार लिखा था ये फनी नोटिस
- Gajab Chutkule 2023 | बॉस का जवाब सुनकर आप भी लोटपोट हो जाओगे ..
- Chutkule Very Funny | पत्नियां बच्चों को ऊँची आवाज में क्यों डाँटती है
- Chutkule Rasiya | होटल में पप्पू के बेटे ने पोटी कर दी फिर … 🤪