VIDEO : गाड़ी पर लगाए एक लाख पटाखें, फिर लगा दी आग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Crackers Fire Experiment on Car Video : अगर आपने इस पोस्ट का टाइटल ठीक से पढ़ा होगा तो शायद आपको ये आश्चर्यजनक जरूर लगा होगा.

क्योंकि कार और पटाखे का कोई सांकेतिक कनेक्शन ही नहीं है

हां अगर बात पटाखे और माचिस की होती या कार और पेट्रोल, डीजल की होती तो समझ में आता कि कुछ संलग्न बात हो रही है.

लेकिन पटाखे और कार ? ये क्या बात हुई ?

तो चलिए आपको इस बारे में थोड़ा डिटेल में बताते है.

क्या आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कोई लड़का महज अपने व्यावसायिक शौक के खातिर अपनी कार पर एक लाख से भी ज्यादा पटाखे लगाकर उस पटाखे को आग लगा दे ?

आप कहेंगे ऐसा भला कौन करेगा ?

बता दें की हम जो बात कर रहे है वो असल में हकीकत बात है. और एक शख्स ने बाकायदा कैमरे के सामने ये करके दिखाया है.

दरअसल यह एक युवा यूट्यूबर ने अपने फैंस के कहने पर अपनी कार को पूरी तरह से पटाखों से ढक दिया और फिर पटाख़ों के ढेर को आग लगा दी.

इस युवा यूट्यूबर का नाम अमित है और वो यूट्यूब पर क्रेज़ी एक्सवायजेड नाम से चैनल चलाते है.

अमित अपने चैनल पर आए दिन ऐसे रोमांचक वीडियो अपलोड करते रहते हैं जो देखने वालों के रौंगटे खड़े कर दे.

देखें VIDEO

प्रस्तुत वीडियो में उसने अपने फैंस के कहने पर अपनी कार को पूरी तरह पटाखों से ढक दिया और उसके बाद पटाखों में आग लगा दी थी.

उसके बाद कार की हालत इतनी ज्यादा बुरी हो गई की वह कार कोई कबाड़ी कार से भी खराब दिखने लगी थी.

Crackers Fire Experiment on Car Video पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया 💓 फेसबुक पर शेयर करें.


ये पोस्ट भी देखिए

  1. Aaj ki Paheli | ये 10 पहेलियाँ आपके दिमाग का दही बना देगी
Rate this post

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!