Dron Camera in Well Video : अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है तो आपको पता होगा की एक ड्रोन कैमरे की वैल्यू क्या होती है ?
Read : Gujarati 1 to 100 |
ड्रोन कैमरे की वैल्यू सामान्य कैमरे से ज्यादा इसलिए है की ड्रोन वहाँ से तस्वीरे लेता है जहां इंसान का पहुंचना या तो नामुमकीन होता है या बेहद खर्चीला.
इसीलिए तो ड्रोन कैमरे की फोटो और वीडियो दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर और मनमोहक होती है.
खासकर जमीन से सैंकड़ो फिट की ऊंचाई पर जब ड्रोन उड़ता हुआ वीडियो शूट करता है तो वाकई में वो फोटो और वीडियो हम देखते ही रह जाते है.
आप भी जानते होंगे कि जो ड्रोन कैमरा बेहतरीन फोटो / वीडियो रिज़ल्ट दे रहा है उसकी किंमत भी सस्ती नही होती.
एक ब्रांडेड ड्रोन कैमरे की कीमत 50,000 से ज्यादा होती है.
जाहिर सी बात है किसी के पास अगर इस तरह का ड्रोन कैमरा होगा तो वह उस ड्रोन का बड़ी सावधानी के साथ ही उपयोग करेगा.
युट्यूबर का चैलेंज
यहां हम बात कर रहे हैं अमित नाम के एक यूट्यूबर के बारे में किसके पास इसी तरह का 50,000 से भी ज्यादा कीमत का ड्रोन कैमरा है.
एक चैलेंज के दौरान अमित ने यह तय किया कि वह अपना ड्रोन कैमरा एक गहरे कुएँ के अंदर ले जाकर देखेगा की कुएँ के अंदर ड्रोन कैमरा ठीक से काम करता है या नहीं ?
आगे की बात जानकर आपको भी वैसा ही शॉक लगेगा जैसा युट्यूबर अमित को लगा था.
क्योंकि अमित ने जैसे ही ड्रोन कैमरे को कुएँ के अंदर गहराई में उतारा तो कैमरे के GPS ने कनेक्शन न मिलने से काम करना बंद कर दिया. और इसकी वजह से ड्रोन को बाहर से कंट्रोल करना मुमकिन नहीं था.
आखिर ड्रोन कैमरा कुए में एकदम नीचे जा पहुंचा.
फिर क्या हुआ ? आप खुद देख लीजिए. यहाँ अमित की चैलेंज का पूरा वीडियो प्रस्तुत किया गया है.
Dron Camera in Well पोस्ट पसंद आई ? तो शेयर कीजिए फेसबुक पर.