Dudh ubalne se rokne ke upay / रसोईघर में दूध को उबालने से रोकने के उपाय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dudh ubalne se rokne ke upay / रसोईघर में दूध को उबालने से रोकने के उपाय के बारे में यहाँ कुछ उपयोगी टिप्स दिए गए है.

यह पोस्ट मुख्य रूप से इन विषयों से संबंधित है.

  • दूध को उबालने से रोकने के उपाय / rasoi tips in hindi
  • नए किचन टिप्स / rasoi ke tips
  • किचन टिप्स इन हिंदी / kitchen hacks in hindi

किचन यानी रसोईघर में काम करते वक्त समय का ध्यान रखना बहोत जरूरी है. ब्रेकफास्ट हो, लंच हो या डिनर हो हर समय काम सही समय पर होना जरूरी है.

जिसके लिए कुछ छोटी-छोटी मगर बहुत काम की किचन टिप्स हमारे लिए घंटों का काम मिनटों में कर देने में सहायक है. जैसे कि दूध को उबलने से रोकने के लिए कुछ टिप्स.

ऐसे 4 टिप्स आपके लिए प्रस्तुत है.

1. पतीले के ऊपर बेलन रख दें

Dudh ko Ubalne se Bachane के लिए एक सबसे आसान तरीका ये है की आप Dudh के बर्तन के ऊपर बेलन या बेलन जैसी कोई बड़ी चीज बर्तन के ऊपर टिका के रख दें. इससे Dudh उबलने के बावजूद बेलन की सतह तक आकर रुक जाएगा और बाहर नहीं ढूलेगा.

2. बर्तन के किनारो पर मक्खन लगाएं

Dudh ko Ubalne se Bachane के लिए एक तरीका ये भी है की आप जिस बर्तन में दूध उबाल रहे है उसकी किनारो पर मक्खन लगा दें. इससे भी दूध उबलने के बाद बर्तन के बाहर नहीं ढूलेगा.

3. बर्तन में पानी डालें

जिस बर्तन में Dudh उबाल रहे है उस बर्तन में Dudh डालने से पहले जरा सा पानी डाल दें फिर दूध डालें. इस उपाय से भी दूध बर्तन के बाहर नहीं गिरेगा.

4. बर्तन को अच्छे से हिलाएं

Dudh ko Ubalne se Bachane के लिए एक उपाय ये भी है की आप बर्तन में दूध गर्म करें और एक उबाल आने तक इंतजार करें. इसके बाद दूध वाले बर्तन को अच्छे से हिला लें. इस Tips से भी Dhudh ko Ubalne से रोका जा सकता है.

आशा करते है की ये Dudh ubalne se rokne ke upay / रसोईघर में दूध को उबालने से रोकने के उपाय आपको पसंद आई होगी। आप इसे अपने दोस्तों से और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है।


आप यह पढ़ना भी पसंद करोगे

  1. स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए बहोत उपयोगी रहेंगे ये टिप्स
  2. जले हुए बर्तनों को नए जैसे कर देंगे ये उपाय
  3. टाइल्स साफ करने का आसान तरीका
  4. घर को क्लीन रखने के 5 टिप्स
  5. नए किचन टिप्स | उपयोगी टिप्स
  6. रसोईघर के टिप्स 2023 | Rasoi ghar tips in hindi
Rate this post

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!