दुनिया का सबसे बड़ा देश | Duniya ka Sabse Bada Desh

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुनिया का सबसे बड़ा देश – Duniya ka Sabse Bada Desh – The Largest Countries in the World. प्रस्तुत लेख में हम जानेंगे की विस्तार के दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है.

साथ ही उस देश के भाषा, सरहद, प्रदेश, प्रान्त और पडोशी देशो के बारे में भी जानेंगे.

Duniya ka Sabse Bada Desh – The Largest Countries in the World

1. दुनिया का सबसे बड़ा देश रशिया

दुनिया के सबसे बड़े देश (विस्तार की दृष्टि से) होने का बहुमान जिस देश को प्राप्त है उस देश का नाम रशिया / Russia है. जिसे हिंदी में रूस के नाम से भी जाना जाता है.

2. स्थानीय भाषा रशियन

रशिया की राजधानी मॉस्को (Moscow) है. और यहाँ की राज भाषा / स्थानीय भाषा रशियन / रुसी है.
इसके अलावा यहाँ अंग्रेजी, जर्मन, फ्रेंच तथा तुर्किश भाषा भी बोली जाती है.

3. तीन रंगो का राष्ट्रध्वज

भारत के राष्ट्रध्वज की तरह ही रशिया का राष्ट्रध्वज तीन रंगो का है सबसे ऊपर सफ़ेद, नीला और लाल.

हांलाकि इसमें अशोक चक्र की तरह अन्य कोई चिन्ह नहीं है.

4. राष्ट्रिय गीत

रशिया के राष्ट्रगीत का नाम ” Gosudarstvenny gimn Rossiyskoy Federatsii ” है.

5. भारत के क्षेत्रफल से 5 गुना से भी ज्यादा बड़ा

रशिया / Russia देश के कुल जमीनी क्षेत्रफ़ल की बात करे तो इसका फैलाव करीब 17,075,200 किलोमीटर (6,592,800 स्क्वेर मीटर) तक विशाल है.

यानि आकार के हिसाब से भारत से 5 गुना ज्यादा बड़ा देश है रशिया.

6. जनसँख्या की दृष्टि से विश्व में सांतवे स्थान पर

इतना बड़ा देश होने के बावजूद भी रशिया जनसँख्या की दृष्टि से दुनिया का सांतवा सबसे बड़ा देश है. 2022 की जनगणना के अनुसार रशिया की जनसँख्या 144,704,502 है.

7. अधिकतर आबादी यूरोपीय भाग में

रशिया की कुल जनसँख्या के अधिकांश देशवासी इसके यूरोपीय भाग में स्थायी है.

8. सात देशो के साथ जुड़ती सरहद

रशिया का जमीनी विस्तार विशाल होने के कारण इसकी सरहद का फैलाव भी बड़ा है. रशिया की सरहद सात देशो के साथ मिलती है.

जिनके नाम इस प्रकार है नार्वे, जॉर्जिया, कजाकिस्तान, फ़िनलैण्ड, एस्टोनिया, लातविया, पोलैण्ड, चीन, बेलारूस, यूक्रेन, अज़रबैजान, लिथुआनिया, मंगोलिया और उत्तर कोरिया.

9. 80 से ज्यादा आंतरिक भागो में वितरित

इतना बड़ा देश होने के कारण रशिया कई आंतरिक भागो में बंटा हुआ है.

रशिया के आंतरिक भागो में 46 प्रान्त (Provinces), 22 गणराज्य (Republics), 9 स्वायत्त रियासत (Territories), 4 स्वायत्त ज़िले (Autonomous districts), 1 स्वायत्त प्रान्त (Utonomous oblast), और 2 केन्द्रशासित नगर (Federal cities) शामिल है.

10. सबसे अधिक परमाणु हथियार

आपको जानकर हैरानी होगी की रशिया का नंबर उस फेहरिश्त में भी प्रथम है. जिस देश के पास सबसे अधिक परमाणु हथियार (Nuclear weapons) है.


आशा करते है की दुनिया का सबसे बड़ा देश – Duniya ka Sabse Bada Desh – The Largest Countries in the World in hindi की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी.

आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.


आपको ये पोस्ट भी पसंद आएँगे

  1. परेड क्या है और कैसे होती है ?
Rate this post

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!