इस पोस्ट में Eid Mubarak Images, Beautiful Wishes, Photo, Poster, DP दी गई है. जो आपको अपने सगे-संबंधियों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए उपयोगी हो सकेगी.
Eid Mubarak Images
हवा को ख़ुश्बू मुबारक
फ़िज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
और आपको हमारी तरफ से
ईद मुबारक – ईद मुबारक
Beautiful Images of Eid Mubarak
खुदा करें आपका हर दिन इस दिन की तरह हो
और आपकी हर दुआ कबूल हो
ईद मुबारक – ईद मुबारक
Eid Mubarak Images Photo
आपका हर दिन हो ईद जैसा और हर रात को चाँद जैसी
आपकी जिंदगी में खुशियां और घर में बरकत हो
ईद मुबारक – ईद मुबारक
Eid images
आया है आज का ये दिन मुबारक
सजी है रौनकों की महफ़िल चारो तरफ
ईद है खुदा का नायब तोहफा
आप सबको हमारी तरफ से ईद मुबारक
ईद मुबारक
Eid Mubarak dp
फूलों की तरह हँसते रहो
भंवरो की तरह गुनगुनाओ
ख़ुशी का पल रहे हर पल
जमकर ये ईद मनाओ
ईद मुबारक – ईद मुबारक
Eid Mubarak Poster
ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आप के आँगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद
और महेकता रहे फूलो सा चमन ईद के दिन
ईद मुबारक – ईद मुबारक
Eid Mubarak Wishes
अपनी आँखे बंद करके मेरा हँसता हुआ चेहरा देखिए
मेरी आँखे, मेरा नाक, मेरे गाल, मेरे बाल
देखा ?
मुबारक को आपकी ईद हो गई
ईद मुबारक – ईद मुबारक
Bakra Eid Mubarak Images
मैंने चाहा इस ईद के दिन आपको कुछ खास पेश करूँ
जिसमें सितारों की चमक शामिल हो
जिसमें गुजरे लम्हात की तस्वीरें हो
और जिसमें अनजान मिटटी की खुशबु शामिल हो
ईद मुबारक – ईद मुबारक
Stylish Eid Mubarak Images
काश हम एक मेसेज होते
बस एक क्लिक से आपके पास होते
माना के आप हमें डिलीट कर देते
लेकिन कुछ देर तो हम आपके पास होते
और बड़ी ख़ुशी से कहते
ईद मुबारक – ईद मुबारक
Eid Mubarak Images 2023
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिस में कोई दुःख, कोई गम आपके पास न हो
ईद मुबारक – ईद मुबारक
ईद मुबारक फोटो
अगर अभी सोये नहीं हो और जाग रहे हो तो ईद मुबारक
और अगर सो गए हो और मेसेज सुबह पढ़ रहे हो तो फिर से ईद मुबारक
ना ज़ुबान से, ना दिमाग से, ना नगाहों से, ना तोहफे से
आपको ईद मुबारक – ईद मुबारक डायरेक्ट दिल से
ईद मुबारक इमेज
बकरे ने मारा जो बकरी को सींग, बकरे ने मारा जो बकरी को सींग
तो बकरी भी मारेगी बकरे को सींग ईद मुबारक – ईद मुबारक
चाँद मुबारक मैसेज
जो लोग ईद का चाँद निकलने के इंतज़ार कर रहे है,
उनके लिए इतना अर्ज है की वो आराम करें,
क्योंकि मेरा आज घर से बहार निकलने का कोई इरादा नहीं है
ईद मुबारक SMS
राहों की ये शाम और यादों का ये शमा
अपनी पलकों में हरगिज़ सितारें ना लाएंगे
रखना संभाल के तुम चंद खुशियां मेरे लिए
मैं लौट के आऊंगा फिर ईद मनाएंगे
ईद मुबारक पोस्टर
इस ईद आपकी ज़िंदगी में खुशियां आएं
और आपके घर के हर शख्स की हर ख्वाहिस पूरी हो
ईद मुबारक – ईद मुबारक
दूर हूँ अपने दोस्त से मैं कैसे ईद मनाऊं
सोच रहा हूँ उस तक पहोंचूं या उसे बुला लूँ
ईद मुबारक – ईद मुबारक
ढेर सारी तारीफ़ और खुशियां मिले आपको लेकिन
जब ईद की ईदी मिले आपको तो प्लीज़
आप याद करना सिर्फ मुझको
ईद मुबारक – ईद मुबारक
इससे पहले की ईद की शाम हो जाए, मेरा मेसेज औरों की तरह आम हो जाए
सरे मोबाईल नेटवर्क जाम हो जाए और मुबारक बाद आम हो जाए इससे पहले
आपको मेरी तरफ से ईद मुबारक – ईद मुबारक
Eid Mubarak Images 2022 hd
ये मत सोचो की आज ईद है या नहीं
बस मेरा मेसेज जिस किसी को मिल जाए
उसकी आज ईद ही है
ईद मुबारक – ईद मुबारक
सोचा किसी अपने से बात करूँ
अपने किसी खास को याद करूँ
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करूँ
ईद मुबारक – ईद मुबारक
इससे पहले की मैं हजारों दोस्तों को ईद मुबारक कहूं
सोचा क्यों न पहले अंकल – आंटियों को ही ईद मुबारक कह दूँ
ईद मुबारक – ईद मुबारक
ईद का दिन आपकी ज़िंदगी में नए ख्वाब लेकर आए
और आपके घर को खुशियों से महकाएं
मुबारक हो ईद का ये खास दिन आपको
ईद मुबारक – ईद मुबारक
ईद की खुशियां आपके लिए हमेशा बनी रहे
और आपका दिल खुशियों से भर जाए
आपकी जिंदगी में खुशियां और प्यार ही हो
और आपका हर दिन ईद जैसा हो
ईद मुबारक – ईद मुबारक
आपकी जिंदगी में हमेशा खुशियों का मौसम रहे
और आपके घर हमेशा खुशिओं की बारिश हो
ईद मुबारक – ईद मुबारक
आपको ये Eid Mubarak Images, Beautiful Wishes, Photo, Poster, DP पोस्ट पसंद आई ?
तो इसे fb पर शेयर करें और यहां 5 स्टार रेटिंग दीजिए.
विषय | ईद मुबारक इमेज |
होमपेज | HindiSpeak |
शब्द | 800+ |
ये पोस्ट भी देखिए