जनरल नॉलेज भारत के बारे में 25 सुपर सवाल-जवाब – जानें और सीखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जनरल नॉलेज एक ऐसा बड़ा विषय है जिसे कई श्रेणियों में बाँटा जा सकता है. इसकी एक कड़ी जनरल नॉलेज भारत पोस्ट है. प्रस्तुत पोस्ट में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी यानी जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर के स्वरूप में दिए गए है जो कि आपके लिए उपयोगी हो सकेंगे.

जनरल नॉलेज क्वेश्चन – जीके के 25 सवाल

1. किस भारतीय महानुभाव को “मिसाइल मैन” के उपनाम से जाना जाता है ?

भारत के पूर्व वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति रह चुके अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (एपीजे अब्दुल कलाम) को “मिसाइल मैन” के उपनाम से जाना जाता है.

2. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ? (जमीनी क्षेत्रफल)

राजस्थान जमीनी क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है जो की लगभग 342,239 किलोमीटर में फैला हुआ है.

3. राजस्थान की राजधानी का नाम क्या है ?

जयपुर राजस्थान की राजधानी है. इस शहर को “पिंक सिटी” के नाम से भी जाना जाता है.

4. भारत के उपराष्ट्रपति का नाम क्या है ? (2023)

वर्ष 2022 से भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ है जो की भारत के 14वें उपराष्ट्रपति है. इससे पूर्व वे पश्चिम बंगाल के गवर्नर भी रह चुके है.

5. 1983 क्रिकेट विश्वकप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कौन थे ?

1983 के क्रिकेट विश्वकप में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ विजेता होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव थे.

6. भारत देश का कुल जमीनी विस्तार कितने किलोमीटर में फैला हुआ है ?

भारत देश कुल 3,287,26 स्क्वेर किलोमीटर यानी 1,269,219 वर्ग मील जमीनी विस्तार में फैला हुआ है.

7. मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिताजी का नाम क्या है ?

अमिताभ बच्चन के पिताजी का नाम हरिवंशराय बच्चन और माताजी का नाम तेजी बच्चन है. हरिवंशराय बच्चन हिंदी भाषा के एक कवि और लेखक थे.

8. IAS का पूरा नाम क्या है ?

IAS का पूरा नाम इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस है और इसकी भर्ती संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा से की जाती है.

जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर

9. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है ?

मोर पक्षी भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. यह भारत के अलावा पडोशी देश श्रीलंका का भी राष्ट्रीय पक्षी है.

10. भारत की आधिकारिक भाषा कौन सी है ?

भारत देश की आधिकारिक भाषा हिंदी है तथा सहायक भाषा अंग्रेजी है. इसके अलावा भारत की 22 आधिकारिक क्षेत्रीय भाषाएं भी है.

11. भारत देश की मुद्रा क्या है ?

रुपया भारत देश की आधिकारिक मुद्रा है और RBI यानी भारतीय रिज़र्व बैंक इसकी नियामक और जारीकर्ता है.

12. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ? (जमीनी क्षेत्रफल)

जमीनी क्षेत्रफल के हिसाब से गोवा सबसे छोटा राज्य है. यह कुल 3702 किलोमीटर में फैला हुआ है.

13. किस भारतीय क्रिकेटर को “मास्टर ब्लास्टर” के उपनाम से जाना जाता है ?

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर को “मास्टर ब्लास्टर” के उपनाम से जाना जाता है. वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी थे.

14. गुजरात राज्य की राजधानी क्या है ?

गुजरात राज्य की राजधानी गांधीनगर है जो की गुजरात की मशहूर साबरमती नदी के किनारे बसा है.

15. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री का नाम क्या था ?

आज़ाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नहेरु थे. वे मूलः कश्मीरी पंडित थे इसलिए उनका उपनाम “पंडित नहेरु” भी था. बच्चे उन्हें “चाचा नहेरु” से भी बुलाते थे.

16. शाहरुख़ खान किस क्षेत्र के जानेमाने व्यक्ति है ?

शाहरुख़ खान बॉलीवुड के मशहूर अदाकार है. उनका एक उपनाम SRK (एसआरके) भी है.

जनरल नॉलेज भारत में कितने राज्य हैं?

भारत देश में कुल 28 राज्य और 8 केंद्रशासित प्रदेश अस्तित्व में है.

18. IPS का पूरा नाम क्या है ?

IPS का पूरा नाम इंडियन पुलिस सर्विस है और इसकी भर्ती संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा से की जाती है.

19. भारत देश का राष्ट्रीय प्राणी कौन सा है ?

भारत का राष्ट्रीय प्राणी बाघ है जिसे रॉयल बंगाल टाइगर के नाम से भी जाना जाता है. विश्वभर के 70 प्रतिशत से ज्यादा बाघ भारत में रहते है.

भारतीय सेना में कुल कितने सैनिक है ?

भारतीय सेना में लगभग 13 लाख से अधिक सक्रिय सैनिक है और यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना मानी जाती है.

21. प्रसिद्ध फिल्म “मिस्टर इंडिया” में किस अभिनेता ने मुख्य भूमिका निभाई थी ?

“मिस्टर इंडिया” फिल्म में अनिल कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उन्होंने अरुण वर्मा नामक पात्र का अभिनय किया था.

22. सानिया मिर्ज़ा किस खेल की महिला खिलाडी है ?

सानिया मिर्ज़ा टेनिस खेल की महिला खिलाडी है.

23. भारत के किस शहर को “मिल्क सिटी” के नाम से भी जाना जाता है ?

गुजरात राज्य में स्थित आणद शहर को “मिल्क सिटी” के नाम से जाना जाता है. क्योंकि यहाँ दूध से जुड़े उत्पादन की जानीमानी कंपनी अमूल का मुख्यालय है.

24. INDIA शब्द का पूरा अर्थ क्या होता है ?

Independent Nation Declared In August (इंडिपेंडेंट नेशन डिक्लेरेड इन ऑगस्ट) INDIA का पूरा नाम है.

जनरल नॉलेज हिन्दी – सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

25. जनसँख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?

मुंबई जनसँख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा शहर है. इस शहर की कुल आबादी लगभग 21,297,000 है.

विषय सामान्य ज्ञान
शीर्षक जनरल नॉलेज भारत
सवाल 25

HindiSpeak की जनरल नॉलेज भारत के बारे में पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें.

साथ ही यहां 5 स्टार रेटिंग ★★★★★ जरूर दीजिए.


More post

4.7/5 - (11 votes)

1 thought on “जनरल नॉलेज भारत के बारे में 25 सुपर सवाल-जवाब – जानें और सीखें”

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!