Home cleaning tips in hindi | घर को क्लीन रखने के 5 टिप्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Home cleaning tips in hindi / घर की सफाई करने के लिए किन-किन चीजों का इस्तेमाल होता है. इस विषय पर यहाँ कुछ उपयोगी टिप्स दिए गए है. जो हर गृहिणी के लिए उपयोगी रहेंगे.

1). फर्नीचर की सफाई / Furniture Cleaning Tips

लंबे समय तक सफाई न होने पर घर के फर्नीचर के सामान में अक्सर मैल की गंदगी जम जाती है. इसकी सफाई के लिए आप चायपत्ती को उबाल कर उपयोग में ले सकते है.

उबली हुई चायपत्ती और 5 – 6 बूंद सरसों के तेल को एक कपड़े में डालकर छोटी से गठरी बना लें. अब इस गठरी से फर्नीचर को साफ करें. इससे न केवल फर्नीचर साफ होगा बल्कि उसकी शाइनिंग भी बढ़ेगी.

2). गद्दे / गलीचे का रखरखाव / Pillow Bedsheets Cleaning Tips

कभी कभी किंमति और महंगे गद्दे / गलीचे का निचला हिस्सा गंदगी और गँध से लबालब हो जाता है.

दीवाली के दिनों में इनकी सफाई करने और फिर से बेड पर बिछाने से पहले बेड पर पुराने अख़बार बिछा दें. और किसी कोने एक दो फिनाइल की गोली भी रख दें.

इससे गद्दे / गलीचे कम ख़राब होंगे और गंध से भी छुटकारा मिलेगा.

3). काँच की साफसफाई / Cleaning Tips for Glass or Mirror

खिड़की, दरवाजे और अलमारी के काँच को साफ करना भी दीवाली से पहले एक जरुरी काम है. काँच की सफाई घर के व्यक्ति का स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण भी बताता है.

काँच की अच्छी सफाई के लिए हलके गर्म पानी का।उपयोग करें. यदि दाग जिद्दी है तो आप गर्म पानी में थोड़ा सा कैरोसिन मिला कर भी काँच साफ़ कर सकते है.

4). खिड़की / दरवाजे के पर्दे की सफाई / Curtain Cleaning Tips

वैसे अधिकतर घरो में हफ्ते में एक बार अथवा महीने में एक बार खिड़की, अलमारी और दरवाजे के पर्दो की सफाई कर ही दी जाती है.

दीवाली के दिनों में भी इसका साफ़ होना आवश्यक है. पर्दो को तो अमूमन साधारण कपड़े धोने के तरीके से ही धोया जाता है. आप चाहे तो पर्दे धोने के बाद इसमें शाइनिंग हेतु विनेगर के पानी का इस्तेमाल कर सकते है.

5. टाइल्स / फर्श की साफसफाई / Cleaning Tips for Tiles

खास कर घर के Kitchen के फर्श तथा दीवारों पर लगी टाइल्स की सफाई करना मुश्किल काम है. Kitchen टाइल्स की सफाई के लिए यूँ तो साधारण कपड़े का पौछा ही काम में लिया जाता है. और ये कारगर भी है.

हांलाकि सफाई के लिए जिस घोल का इस्तेमाल करना है उसमें आप बेकिंग सोडा और गर्म पानी का उपयोग करें.

आशा करते है की ये Home cleaning tips in hindi / घर की सफाई करने के लिए किन-किन चीजों का इस्तेमाल होता है. पोस्ट आपको पसंद आई होगी. आप इसे अपने दोस्तों से और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.


आप इसे भी पढ़ना पसंद करोगे

  1. जले हुए बर्तन को नए जैसे बनाने के लिए टिप्स
  2. दूध को उबलने से रोकने में कारगर है ये टिप्स
  3. इन टिप्स का करें इस्तेमाल, खाना बनेगा और भी मजेदार
  4. Kitchen ki tiles kaise saaf karen | टाइल्स साफ करने का आसान तरीका
  5. नए किचन टिप्स | उपयोगी टिप्स
  6. रसोईघर के टिप्स 2023 | Rasoi ghar tips in hindi
Rate this post

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!