इंस्टाग्राम सेटिंग कैसे करें ? जानिए इंस्टाग्राम के 3 सिक्रेट सेटिंग्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बहोत से इंस्टाग्राम यूज़र्स ये नहीं जानते कि इंस्टाग्राम सेटिंग कैसे करें ? सही तरीके से इंस्टाग्राम सेटिंग कैसे करें ? आइए आसानी से समझे


  • इंस्टाग्राम यूज़र्स के लिए भारी पड़ सकते है ये सेटिंग्स
  • प्राइवसी के लिए बहोत महत्वपूर्ण 3 सेटिंग्स
  • आसान तरीके से मेन्युअल ऑफ करें सेटिंग्स

इंस्टाग्राम सेटिंग कैसे करें

आजकल लगभग हर मोबाइल धारक इंस्टाग्राम एप्लिकेशन यूज़ करते है. लेकिन बहोत से यूज़र्स ये नहीं जानते कि इंस्टाग्राम सेटिंग कैसे करें ?

असल में इंस्टाग्राम एप्लिकेशन डाउनलोड करने और उसका अकाउंट बनाने में ज्यादा दिक्कत नही आती. और बहोत से लोग इसे आसानी से कर भी लेते है.

लेकिन उसके कुछ सेटिंग्स बाय डिफॉल्ट होते हैं यानी कि ऐप वो सेटिंग्स अपने आप ही लागू कर देती है.

इनमें से कुछ सेटिंग ऐसे भी है जो हमारी प्राइवेसी के लिए खतरनाक साबित हो सकते है.

अगर आप के फोन में महत्वपूर्ण दस्तावेज, फोटो या जानकारी है तो इस सेटिंग्स को आपको खुद ही बंद करना पड़ेगा.

कौन से है वो सेटिंग्स और उनका हमारी प्राइवेसी पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

आइए इस विषय में जरा विस्तार से जानते हैं.

इंस्टाग्राम सेटिंग कैसे करें

1). आपका इंस्टाग्राम कहाँ कहाँ लॉगिन है ?

क्या आपके पास एक से ज्यादा फोन है या आप टैबलेट, लेपटॉप, कॉम्प्यूटर से भी इंस्टाग्राम यूज़ करते है ?

दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आपका इंस्टाग्राम आईडी बहोत से डिवाइस में लॉगिन है तो आपको एक बार सेटिंग्स में जाकर ये देख लेना चाहिए कि वह कौन-कौन से डिवाइस है ?

इससे आपको यह जानकारी भी मिल पाएगी की आपका इंस्टाग्राम आईडी कोई और अपने डिवाइस में तो लॉगिन नहीं कर रहा ?

अगर ऐसा है तो आप वहां से लॉगआउट भी करवा सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग > अकाउंट सेंटर > पासवर्ड एन्ड सिक्युरिटी > व्हेर यू आर लॉगेड इन पर जाना होगा.

यहाँ पर आपको वो सारे डिवाइस की लिस्ट देखने को मिलेगी जिसमें आपका इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन हो.

अगर इस लिस्ट में कोई ऐसा डिवाइस भी है जो आपका नहीं और वहां इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन है तो आप आसानी से उस डिवाइस को लोग आउट कर सकते हो.

2). कौन सी एप्लिकेशन / वेबसाइट आपका इंस्टाग्राम आईडी देख रही है ?

बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट होती है जहां पर आप अपने इंस्टाग्राम आईडी से लॉगिन करते हो और इसके बदले में वह एप्लीकेशन या वेबसाइट आपको अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है.

लेकिन ऐसा करने से वह एप्लीकेशन या वेबसाइट आपके इंस्टाग्राम आईडी को एक्सेस भी कर सकती है.

एसे मैं आप एक आसान सेटिंग करके उन सभी एप्लीकेशन और वेबसाइट्स को रिमूव कर सकते हो जिसमें आपने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से लॉगिन किया हो.

इसके लिए आपको सेटिंग > वेबसाइट एन्ड परमिशन > एप्स एन्ड वेबसाइट में जाना होगा.

यहां आपको वो सभी एप्लिकेशन और वेबसाइट दिखाई देगी जिसके लिए आपने परमिशन दी हुई है. यहां से आप इसे रिमूव भी कर सकते है.

3). फोन कॉन्टेक्ट श्रींक्रोनाइज़ न करें

बहोत सी ऐसी एप्लिकेशन होती है जो बाय डिफ़ॉल्ट आपके स्मार्टफोन में सेव किये हुए कॉन्टेक्ट को श्रींक्रोनाइज़ कर लेती है.

इससे होता ये है कि उनके पास आपके सभी सेव किए हुए नंबर शेयर हो जाते है.

प्राइवसी की सिक्युरिटी के लिए ये जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन में सेव कॉन्टेक्ट लिस्ट किसी एप्लिकेशन के साथ शेयर न हो.

इंस्टाग्राम पर आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट शेयर है या नही ये जानने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग > अकाउंट सेंटर > अकाउंट इन्फॉर्मेशन एन्ड परमिशन > अपलोड कॉन्टेक्ट > कनेक्ट कॉन्टेक्ट पर जाना होगा.

यहां अगर सेटिंग ऑन है तो इसे ऑफ कर देना है.

1. बंगाल टाइगर के बारे में ये जानते है आप ?
2. ऑस्ट्रेलिया के इस शख्स ने कमाल कर दिया
3. भारत के बारे में 25 अजब गजब बातें

Hindispeak.com की इंस्टाग्राम सेटिंग कैसे करें पोस्ट शेयर जरूर करें

और यहाँ 5 स्टार ★★★★★ दीजिए

5/5 - (1 vote)

1 thought on “इंस्टाग्राम सेटिंग कैसे करें ? जानिए इंस्टाग्राम के 3 सिक्रेट सेटिंग्स”

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!