जले हुए बर्तन कैसे साफ करें / Jale hue bartan kaise saaf karen

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जले हुए बर्तन कैसे साफ करें / Jale hue bartan kaise saaf karen के बारे में यहाँ कुछ उपयोगी टिप्स दिए गए है. जो हर गृहिणी के लिए उपयोगी रहेंगे.

यह पोस्ट मुख्य रूप से इन विषयों से संबंधित है.

  • Jale hue bartan kaise saaf honge / Jale hue bartan saaf karna
  • Jale hue bartan ko saaf karna / Jale hue bartan ki safai
  • किचन टिप्स इन हिंदी / kitchen hacks in hindi

ऐसे 5 टिप्स आपके लिए प्रस्तुत है.

1. जले हुए बर्तन को कैसे साफ करें?

जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच नींबू के रस को 2 कप गर्म पानी में डाले. इस मिश्रण को बर्तन में थोड़ी देर रहने दें फिर दाग को स्क्रब कर साफ़ कर लें.

2. स्टील के बर्तन कैसे साफ करें?

दो कच्चे निम्बू को बिच से दो भागों में काट लें. कटे हुए टुकड़े से बर्तन के दाग वाले हिस्से को थोड़ी देर तक घिसते रहे. फिर गर्म पानी से बर्तन को धो लें. दाग साफ़ हो जाएगा.

3. बेकिंग सोडा और नींबू से बर्तन की सफाई करें

घर में बेकिंग सोडा और निम्बू न हो तो जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए सामान्य नमक का भी इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

जले बर्तन में थोड़ा नमक और गर्म पानी डालें और तली के चारो ओर फैला दीजिए. थोड़ी देर रहने देने के बाद बर्तन के दाग को धो लें. दाग साफ़ हो जाएगा.

4. प्याज से जले हुए बर्तन की सफाई

जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए प्याज भी एक बेहतर विकल्प है. प्याज को छोटे टुकड़ों में काट लें और गर्म पानी के साथ जले बर्तन में थोड़ी देर तक रहने दें.

धीरे धीरे बर्तन की तली में जमी हुई जले दाग की गंदगी ऊपर आ जाएगी. इसके बाद बर्तन को बर्तन धोने के साबुन अथवा लिकविड (Liquid) की मदद से अच्छे से धो लें.

5. आप जले हुए एल्युमिनियम के बर्तन कैसे साफ करते हैं?

एल्युमिनियम के बर्तन में जलने के दाग या पीले दाग पड़ गए हो तो उस जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए दाग वाले बर्तन में रसोई में उपयोग होने वाली इमली अथवा निम्बू के सफ़ेद फूल पानी के साथ डालें. कुछ देर तक यूँ ही रहने देने से दाग साफ़ हो जाएंगे.

आशा करते है की ये जले हुए बर्तन कैसे साफ करें / Jale hue bartan kaise saaf karen पोस्ट आपको पसंद आई होगी. आप इसे अपने दोस्तों से और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.


आप यह पढ़ना भी पसंद करोगे

  1. स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए बहोत उपयोगी रहेंगे ये टिप्स
  2. दूध उबलने से रोकने के लिए उपयोगी किचन टिप्स
  3. टाइल्स साफ करने का आसान तरीका
  4. घर को क्लीन रखने के 5 टिप्स
  5. नए किचन टिप्स | उपयोगी टिप्स
  6. रसोईघर के टिप्स 2023 | Rasoi ghar tips in hindi
Rate this post

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!