Jio 2999 Plan Detail | एक रिचार्ज और सालभर के लिए इतनी टेंशन खत्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Know about Jio 2999 Plan Detail : जिओ (Jio) समय समय पर अपने कस्टमरों को फायदेमंद रिचार्ज प्लान देने के लिए प्रसिद्ध है. अक्सर Jio की और से अलग अलग बजट और अलग अलग लाभ के रिचार्ज प्लान्स जारी किए जाते है. – (ReadGaming Application के Review Hindi में)

हम आपको Jio 2999 Plan Detail के बारे में बताएंगे जिसमें यूज़र्स को Internet data को लेकर आपको बड़ी राहत मिल जाएगी और साथ में सालभर के लिए आपको Validity की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी. तो कौन सा है वो Annual prepaid recharge plan आइए देखते है.

Jio 2999 Plan Detail

Company Jio
Recharge Plan Name 2,999 / 2.5 GB/Day Pack
Price Rs. 2,999
Validity 365 +23 days
Total data 912.5 GB Total data – (2.5 GB/Day)
Voice calling Unlimited
SMS 100 SMS/Day
Jio apps & other Subscription Jio TV – Jio cinema – Jio security – Jio cloud

जिओ का 2999 रूपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान वाकई में कस्टमरों के लिए फायदेमंद है. खासकर जिन जिओ यूज़र को internet का उपयोग ज्यादा करना होता है उन्हें इस रिचार्ज प्लान में कुल मिलाकर 912.5 GB इंटरनेट डेटा यानी की 2.5 GB डेली इंटरनेट डेटा मिलेगा.

इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. यानी सालभर के लिए आपको कॉलिंग के बारे में कोई फ़िक्र करने की जरुरत नहीं रहेगी और आप सालभर आराम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से अनलिमिटेड बातें कर सकेंगे.

इस प्लान के अन्य benefits के बारे में बात करे तो इसमें यूज़र्स को प्रतिदिन 100 मुफ्त sms की सुविधा भी मिलेगी.

और सबसे खास बात ये है की 2999 रूपये के इस annual prepaid recharge plan में यूज़र्स को 365 +23 दिनों की Validity मिलेगी. यानी अगर आप हर महीने 24 या 28 दिन वेलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान (साल में 13 रिचार्ज) रिचार्ज करवाते थे और बार बार आपकी वेलिडिटी पूरी हो जाती थी तो ये प्लान आपकी वेलिडिटी की चिंता ख़त्म कर देगा.

इसके साथ Jio यूज़र्स को Jio TV – Jio cinema – Jio security और Jio cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

आपको Jio 2999 Plan Detail in Hindi पोस्ट पसंद आई ?

तो शेयर कीजिए और यहां ↓ 5 स्टार दीजिए

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!