20 Majedar Dimagi Paheliyan with Answer

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चलो क्यों न आज कुछ Majedar Dimagi Paheliyan हो जाए ?

आज के बाद दौड़ भरे समय में दिमाग में कई तरह के टेंशन रहते हैं.

इसी टेंशन की वजह से इंसान का दिमाग हमेशा एक तरह के बोझ तले रहता है यानी कि दिमाग पर दबाव बना रहता है.

जिस तरह हमारे शरीर में अगर सुस्ती रहती हो तो हम एक्सरसाइज करके हमारे शरीर में फुर्ती लाते हैं.

उसी तरह जब हमारे दिमाग में विचारों का दबाव हो तब हमें अपने दिमाग को भी सुस्त में से चुस्त करना चाहिए.

इसलिए इस पोस्ट में हम आपको ऐसी कुछ ऐसी दिमागी पहेलियां पूछ रहे हैं जो आपके दिमाग को सचमुच एक्सरसाइज करवा देगी.

ये रही आपके लिए कुछ पहेली. – (सभी पहेली का जवाब पोस्ट के अंत में दिया गया है)

20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित / Majedar Paheliyan

1). ऐसा कौन सा Room है जिसमें न खिड़की न दरवाजा .. बताओ क्या ?

2). तीन अक्षरों में “हलवाई” लिखकर बताओ ?

3). ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अमीर और गरीब दोनों हाथ में कटोरी लेकर खड़े रहते है ?

4). बिना स लिखे सोरी लिखकर बताओ

5). ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद बाजार में नही बिकता ?

6). वो क्या है जो जून में होती है और दिसम्बर में नही ?

7). वो क्या है जो नाक पे चढ़ जाए तो कान पकड़ ले ?

8). ऐसी क्या चीज है जिसे काटने पर हर बार नई हो जाए  ?

9). वो क्या है जिससे डर कर सब महेनत करते है ?

10). ऐसी क्या चीज है जो खाती भी नही, पीती भी नहीं फिर भी घर की रखवाली करती है ?

11). वो कौन है जो बीमार नही फिर भी गोली खाती है, और बूढ़े बच्चों सबको डराती है ?

12). काला है पर कौआ नही, नाक से करता सारा काम, अब बताओ उसका नाम

13). मुँह काला, शरीर लाल, रोज खाता कागज, बताओ मैं कौन ?

14). वो क्या है जो हाथ में हरा और मुँह में लाल हो जाता है ?

15). मैं कहलाऊँ रात की रानी, फिर भी रातभर रोती रहती, बताओ कौन ?

16). ना किसी से करता हूँ झगड़ा ना ही लड़ाई, फिर भी मेरी होती रोज पीटाई

17). प्यार करूँ तो घर चमका दूं, गुस्सा करुं तो ले लूं जान, जंगल को भी बंजर कर दूं बताओ मेरा नाम

18). चार रानी एक राजा, हर काम में भाग है इनका आधा बताओ कौन ?

19). पंख नही फिर भी उड़ती है, हाथ नही फिर भी लड़ती है, बताओ कौन

20). वो क्या है जहाँ, जंगल है पेड़ नही, नदी है पानी नही, रास्ते है गाड़ी नही, शहर है लोग नही, बताओ क्या

Paheliyan in Hindi with Answer

पहली पहेली का जवाब – मशरूम

दूसरी पहेली का जवाब – हलy

तीसरी पहेली का जवाब – पानीपुरी वाले के यहां

चौथी पहेली का जवाब – 100री

पांचवीं पहेली का जवाब – सब्र का फल

छठी पहेली का जवाब – गर्मी

सातवीं पहेली का जवाब – चश्मा

आठवीं पहेली का जवाब – पेंसिल

नौंवीं पहेली का जवाब – एक्ज़ाम

दसवीं पहेली का जवाब – ताला

ग्यारहवीं पहेली का जवाब – बंदूक

बारहवीं पहेली का जवाब – हाथी

तेरहवीं पहेली का जवाब – लेटर बॉक्स

चौदहवीं पहेली का जवाब – पान

पंद्रहवीं पहेली का जवाब – मोमबत्ती

सोलहवीं पहेली का जवाब – कपड़े

सत्रहवीं पहेली का जवाब – बिजली

अठारहवीं पहेली का जवाब – हाथ

उन्नीसवीं पहेली का जवाब – पतंग

बिसवीं पहेली का जवाब – नक्शा

आशा है कि ये Majedar Dimagi Paheliyan आपको पसंद आई होगी.

आप इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.


ये पोस्ट भी देखिए

  1. हसा हस फनी जोक्स
Rate this post

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!