राजस्थान की सबसे लंबी नदी और सबसे छोटी नदी कौन सी है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपसे पूछा जाए की भारत के राज्य राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौन सी है ? अगर आपको पता होगा तो आप जवाब दे देंगे लेकिन आपको नहीं पता तो इस सवाल का जवाब है चंबल नदी.

अब राजस्थान में चंबल नदी के अलावा भी कई सारी नदियां है तो चंबल नदी ही क्यों सबसे लंबी नदी है ? और इसकी लंबाई कितनी है ? इस बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत लेख में उपलब्ध कराइ गई है.

राजस्थान की सबसे लंबी नदी

नदी चंबल नदी
राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश
लंबाई 1,024 किलोमीटर / 636 मील
बेसिन विस्तार 143,219 किलोमीटर / 55,297 स्क्वेर मील

जैसा की आप इस पोस्ट की शरुआत में ही ये जान चुके है की चंबल नदी राजस्थान की सबसे लंबी नदी है. तो अब इसके बारे में जरा विस्तार से जानते है.

चंबल नदी की लंबाई की बात करे तो इसकी लंबाई 1,024 किलोमीटर यानी की 636 मील है. इसका बेसिन विस्तार 143,219 किलोमीटर यानी 55,297 स्क्वेर मील है.

यह भारत की साल के बारह महीने बहने वाली नदियों में से एक है. चंबल नदी का उद्गम स्थान मध्यप्रदेश के मानपुरा के पास स्थित है जो की महू शहर से दक्षिण की तरफ और इंदौर के पास विंध्यांचल की पर्वतमालाएँ में है.

इसका मुख यमुना नदी है. तथा बाएं बनास और मेज सहायक नदी है. दाईं तरफ परबती, काली सिंध, शिप्रा, कुनो और संख नदी सहायक नदी है. ये कुल मिलाकर भारत के तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से बहती है.

चंबल नदी पर स्थित डैम

चंबल नदी पर चार बड़े बड़े डैम भी है जिसमें गाँधी सागर डैम, राणा प्रताप सागर डैम, जवाहर सागर डैम और कोटा बैरेज शामिल है.

इनमें गाँधी सागर डैम मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित है. इसकी ऊंचाई 62.17 मीटर यानी 204.0 फिट और लंबाई 514 मीटर यानी 1,686 फिट है तथा कुल क्षमता 7,322,000,000 m3 (5,936,000 acre⋅ft) है.

वहीँ राणा प्रताप सागर डैम राजस्थान के चित्तौरगढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित है. इसकी ऊंचाई 53.8 मीटर यानी 177 फिट है और लंबाई 1,143 मीटर यानी 3,750 फिट है तथा कुल क्षमता 2,898,000,000 क्यूबिक मीटर की है.

जवाहर सागर डैम की बात करे तो यह डैम राजस्थान के कोटा से 29 किलोमीटर के अंतराल पर स्थित है. इसकी ऊंचाई 45 मीटर और लंबाई 393 मीटर की है और इसकी कुल क्षमता 67.07 मिलियन क्यूबिक मीटर है.

कोटा बैरेज के नाम से ही आप जान गए होंगे की ये कहाँ स्थित है. यह राजस्थान के कोटा से 0.8 किलोमीटर के अंतराल पर स्थित है. इसकी कुल क्षमता 99,000,000 क्यूबिक मीटर है और इस बैरेज में पानी के बहाव को काबू में रखने के लिए 19 दरवाजे भी है.

राजस्थान की सबसे छोटी नदी

यहाँ राजस्थान की सबसे लंबी नदी के बारे में जानने के बाद राजस्थान की सबसे छोटी नदी के बारे में भी थोड़ी जानकारी प्रस्तुत है.

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित अरवरी नदी सिर्फ राजस्थान की सबसे छोटी नदी नहीं बल्कि शायद भारत की सबसे छोटी नदी भी है. इसकी कुल लंबाई सिर्फ 45 किलोमीटर यानी 28 मील ही है. वहीँ इसका बेसिन विस्तार भी 492 किलोमीटर यानी 190 स्क्वेल मील है.


राजस्थान की सबसे लंबी नदी / राजस्थान की सबसे छोटी नदी की ये पोस्ट आपको पसंद आई ? तो शेयर करें

और यहाँ पोस्ट को 5 स्टार दीजिए

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!