वैसे रेंजर साइकिल आज के समय के युवाओं के लिए कोई अनजान शब्द नही है. रेंजर साइकिल असल में साइकिल ही है लेकिन उसकी डिज़ाइन और ब्रेक सिस्टम पुरानी साइकिलों से बिल्कुल अलग होती है.
इस पोस्ट में हम आपको टॉप 5 सबसे सस्ती रेंजर साइकिल के बारे में बता रहे है जिसकी किंमत 5000 रुपये से कम है. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है.
*सभी प्रोडक्ट की किंमत जुलाई 2023 अमेज़ॉन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के आधार पर दी गई है.
रेंजर साइकिल ₹5000 तक – Ranger Cycle Price 5000
5. Urban Terrain UT7001S27.5 Berlin City Bike

ब्रांड | Urban Terrain सिटी बाइसिकल |
व्हील साइज़ | 27.5 |
हाइट रेंज | 55 to 6 फिट |
किंमत | 4,999 |
Buy link | Amazon |
अर्बन टेरिन (Urban Terrain) की ये साइकिल सबसे सस्ती रेंजर साइकल में पाँचवे नंबर पर है. 5 से 6 फुट के व्यक्ति के लिए ये साइकिल बिल्कुल परफेक्ट है.
इसके फीचर्स की बात करें तो ये सिंगल स्पीड, स्टर्डि और रिलायबल स्टील फ्रेम (18 इंच) सिटी बाइसिकल है. इसकी टायर साइज़ 26 है तथा इसमें V शेप ब्रेक क्लच, पावर ब्रेक, वोटर बॉटल होल्डर, Rigid सस्पेंशन, डबल वॉल एलॉय रिम्स और एडजेस्टेबल सीट की फेसिलिटी दी गई है.
अमेज़ॉन से खरीदने पर इसकी फ्री डिलीवरी मिलती है और प्रोडक्ट पसंद ना आने पर 10 दिन में रिप्लेसमेंट सुविधा तथा 6 महीने की प्रोडक्ट वॉरंटी भी कस्टमर को मिलती है.
4. Leader Scout MTB 26T Mountain Bicycle

ब्रांड | Leader माउंटेन बाइसिकल |
व्हील साइज़ | 26 |
हाइट रेंज | 5.2 to 5.8 फिट |
किंमत | 4,999 |
Buy link | Amazon |
लीडर (Leader) ब्रांड की MTB 26T माउंटेन बाइसिकल सबसे सस्ती रेंजर साइकिल की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. यह 10 साल से बड़े बच्चों तथा 5 से 6 फिट तक ऊंचाई वाले व्यक्ति के लिए परफ़ेक्ट है.
इसके फीचर्स की बात करें तो ये विदाउट गेयर, एलॉय स्टील फ्रेम माउंटेन बाइसिकल है. इसकी टायर साइज़ 26 है तथा इसमें V ब्रेक क्लच, क्लिपर ब्रेक, Rigid सस्पेंशन, ब्लेक रिम्स और सॉफ्ट कम्फर्टेबल सीट की फेसिलिटी दी गई है.
साथ ही इसमें रियर, बैक और स्पोक रिफ्लेक्टर और फ्लाइंग मडगार्ड भी दिए गए है.
अमेज़ॉन से खरीदने पर इसकी फ्री डिलीवरी मिलती है और प्रोडक्ट पसंद ना आने पर 10 दिन में रिप्लेसमेंट सुविधा मिलती है.
3. Urban Terrain UT7001S26 Berlin City Bike

ब्रांड | Urban Terrain सिटी बाइसिकल |
व्हील साइज़ | 26 |
हाइट रेंज | 5.3 to 6.2 फिट |
किंमत | 4,899 |
Buy link | Amazon |
अर्बन टेरिन (Urban Terrain) की UT7001S26 Berlin City Bike साइकिल सबसे सस्ती रेंजर साइकल में तीसरे नंबर पर है. 5.3 से 6.2 फुट के व्यक्ति के लिए ये साइकिल बिल्कुल परफेक्ट है.
इसके फीचर्स की बात करें तो ये सिंगल स्पीड, स्टील फ्रेम सिटी बाइसिकल है. इसकी टायर साइज़ 27.5 है तथा इसमें V ब्रेक क्लच, पावर ब्रेक, वोटर बॉटल होल्डर, Rigid सस्पेंशन, डबल वॉल एलॉय रिम्स और एडजेस्टेबल सीट की फेसिलिटी दी गई है.
अमेज़ॉन से Urban Terrain UT7001S26 Berlin City Bike खरीदने पर इसकी फ्री डिलीवरी मिलती है और कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद ना आने पर 10 दिन में रिप्लेसमेंट सुविधा तथा 6 महीने की प्रोडक्ट वॉरंटी भी मिलती है.
2. Cockatoo Travis Series 26T Mtb Road Bicycle

ब्रांड | Cockatoo |
व्हील साइज़ | 26 |
हाइट रेंज | 5 to 6.5 फिट |
किंमत | 4,790 |
Buy link | Amazon |
कोकाटू (Cockatoo) की Traves सीरीज़ ये साइकिल सबसे सस्ती रेंजर साइकल में दूसरे नंबर पर है. 5 से साढ़े छह फुट के व्यक्ति के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट माउंटेन बाइसिकल है.
इसके फीचर्स की बात करें तो ये सिंगल स्पीड, कार्बन स्टील फ्रेम (18 इंच) माउंटेन बाइसिकल है. इसकी टायर साइज़ 26×2.125 है तथा इसमें V शेप ब्रेक क्लच, पावर ब्रेक, हाई ग्रिप हैंडल बार, स्टील ब्लेक रिम्स और 250 mm लेदर सीट की फेसिलिटी दी गई है.
साथ ही इसमें रियर, बैक और स्पोक रिफ्लेक्टर भी दिए गए है.
अमेज़ॉन से खरीदने पर इसकी फ्री डिलीवरी मिलती है और प्रोडक्ट पसंद ना आने पर 10 दिन में रिप्लेसमेंट सुविधा तथा 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी भी कस्टमर को मिलती है.
1. Leader Scout MTB 26T Mountain Bicycle

ब्रांड | Leader |
व्हील साइज़ | 26 |
हाइट रेंज | 5.2 to 5.8 फिट |
किंमत | 4,499 |
Buy link | Amazon |
सबसे सस्ती रेंजर साइकल की लिस्ट में जो साइकिल पहले नंबर पर है वो है लीडर स्कॉट (Leader Scout) की MTB 26T. यह एक माउंटेन बाइसिकल है और सबसे सस्ती रेंजर साइकिल होने के साथ साथ ये वजन में भी हल्की फुल्की है. MTB 26T का कुल वजन सिर्फ 18.5 किलोग्राम है.
यह 12-15 Years, 16-18 Years, 19+ Years के एज ग्रुप के व्यक्ति के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
इसके फीचर्स की बात करें तो ये विदाउट गियर, कार्बन स्टील फ्रेम माउंटेन बाइसिकल है. इसकी टायर साइज़ 26 है तथा इसमें V ब्रेक क्लच, क्लिपर ब्रेक, प्लास्टिक चेन गार्ड, ब्लेक रिम्स और सॉफ्ट कम्फर्टेबल सीट की फेसिलिटी दी गई है.
साथ ही इसमें रियर, बैक और स्पोक रिफ्लेक्टर भी दिए गए है.
अमेज़ॉन से Leader Scout MTB 26T Mountain Bicycle खरीदने पर इसकी फ्री डिलीवरी मिलती है और कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद ना आने पर 10 दिन में रिप्लेसमेंट सुविधा भी मिलती है.
FAQ
रेंजर साइकिल प्राइस 5,000 में मिल सकती है ?
जी, बिल्कुल ऊपर टॉप 5 रेंजर साइकिल जिसकी किंमत 5000 रुपये से कम है उसकी विस्तृत जानकारी तथा लिंक दी गई है.
रेंजर साइकिल कितने रुपए की पड़ेगी?
अलग अलग रेंजर साइकिल के मॉडल, फीचर्स और कंपनी के आधार पर अलग अलग रेट में उपलब्ध है.
More Posts ..
- 111 Suvichar ❤️ | घाव पर मरहम जैसे सुविचार हिंदी में
- राजस्थान की सबसे लंबी नदी और सबसे छोटी नदी कौन सी है ?
- एक ऐसा डैम जिसे बनाने में लगे थे 28 साल
HindiSpeak की रेंजर साइकिल पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें.
साथ ही यहां 5 स्टार रेटिंग ★★★★★ जरूर दीजिए.
1 thought on “रेंजर साइकिल : ये है टॉप 5 सबसे सस्ती रेंजर साइकल (With Photo)”