10 जबरदस्त सरल पहेलियाँ उत्तर सहित | दम है तो सुलझाओ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपकी और हमारी बचपन की यादें ताजा करने के लिए हम यहां कुछ सरल पहेलियाँ उत्तर सहित प्रस्तुत कर रहे है.

Read : Gujarati Numbers 1 to 100

बचपन में शायद आपने भी अपने हमउम्र बच्चों के साथ पहेली बुझाई होगी. कोशिश करिए और इन पहेलियों को भी बुझाएं.

मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

28). एक घोड़ा दौड़ते दौड़ते तालाब में गिर गया, अब वो कैसे निकलेगा ?

29). मुजे लोग एक बार खाते है फिर दोबारा खाना नही चाहते, लेकिन फिर भी दोबारा खाते है, बताओ क्या ?

30). वो क्या है जिसे हम मजबूरी में खाते है लेकिन फिर भी भूखे रहते है ?

31). वो क्या है जो लिखता तो है लेकिन पैन नही, टक टक तो करता है लेकिन घड़ी नही, बताओ क्या ?

32). ऐसा कौन सा ड्रेस है जिसे हम पहन नही सकते ?

33). ऐसी क्या चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

34). वो क्या है जो है तो काला, जलाओ तो लाल और फेंको तो सफेद, बताओ क्या ?

35). वो क्या है जिसे लोग धोये बिना ही खा लेते है ?

36). वो कौन है जो अपने पैरों का उपयोग चलने के लिए नही, सोने के लिए करता है ?

37). काली है पर काग नही, लंबी है पर पैर नही, मुँह नही फिर भी पीती तेल, बताओ जवाब वरना हो जाओ फेल

ये रहे सभी पहेलियों के जवाब

अठ्ठाईसवीं पहेली का जवाब – गिला हो कर

उनत्तीसवीं पहेली का जवाब – धोखा

तीसवीं पहेली का जवाब – कसम

इकत्तीसवीं पहेली का जवाब – कीबोर्ड

बत्तिसवीं पहेली का जवाब – एड्रेस

तैंतीसवीं पहेली का जवाब – प्यास

चौंतीसवीं पहेली का जवाब – कोयला

पैंतीसवीं पहेली का जवाब – केला

छत्तीसवीं पहेली का जवाब – चमगादड़

सैंतीसवीं पहेली का जवाब – चोटी

सरल पहेलियाँ उत्तर सहित पोस्ट पसंद आई ? तो शेयर करिए फेसबुक पर.


और अधिक पहेलियाँ यहाँ है

  1. 20 Majedar Dimagi Paheliyan with Answer
  2. 7 छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित | Puzzles in Hindi
2.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

WhatsApp ગ્રૂપમાં જોડાવો!