2000 Rupee Note  Reserve Bank of India का क्या है अपडेट ? जानिए विस्तार से

Date : 19 May 2023

By : Team Hindi Speak

अगर आपके पास भी है ₹2000 के नॉट तो आपके लिए इस संबंध में RBI का नया आदेश थोड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकती है

क्योंकि Reserve Bank of India यानी RBI ने ₹2000 की नॉट को सर्कुलेशन से वापिस लेने का फैसला किया है

RBI के निर्देश अनुसार फिलहाल लीगल टेंडर के रूप में ₹2000 के नोट मान्य रहेंगे

क्या अब भी ₹2000 के बाजार में चलेंगे ?

RBI के निर्देश अनुसार आप 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक में अपने ₹2000 के नॉट बदल सकेंगे

आपके पास ₹2000 का नॉट है तो क्या करें ?

RBI के निर्देश अनुसार आप एक बार में 20,000 रुपये के ₹2000 के नॉट बदल सकेंगे

एक बार में कितने रुपये के ₹2000 के नॉट बदले जा सकेंगे ?

हो सकता है सरकार और समय दे, लेकिन इंतजार करने के बजाय नॉट बदल लेना लेना हितकर है

अगर 30 नवंबर तक ₹2000 के नॉट नही बदले तो क्या होगा ?

RBI के निर्देश अनुसार अब बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को ₹2000 के नोट नहीं दिए जाएंगे

बैंक ₹2000 के नोट दे तो क्या करें ?

इससे आम जनता तथा ग्राहक एवं व्यापारियों को आर्थिक लेनदेन में परेशानी रहेगी

₹2000 के नॉट बंद होने से आम जनता पर क्या असर होगा ?

उल्लेखनीय है कि ₹2000 के नॉट को 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 की नॉटबंदी के बाद RBI द्वारा जारी किया गया था

हमारे WhatsApp Group में जुड़िए और सुविचार, चुटकुले, खास ख़बरें, कहानियां तथा हेल्थ टिप्स मुफ्त पाइए,  Group से जुड़ने की लिंक यहाँ ☟ दी गई है 

WhatsApp  Group