मिडल क्लास व्यक्ति को किंमती सलाह

(इस पोस्ट में हम मिडल क्लास फेमिली में रहते व्यक्ति के लिए कुछ उपयोगी और बड़े काम की सलाह के बारे में बता रहे है)

मिडल क्लास व्यक्ति को किंमती 7 सलाह

अपनी औकात और हैसियत के मुताबिक खर्च करें ऊपर शेरवानी अंदर परेशानी को निमंत्रण ना दें

ऊपर शेरवानी अंदर परेशानी 

आपके लिए जरुरी न हो वैसे घरेलु सामान या गाड़ी वगैरह को EMI पर ना खरीदें, इससे आपकी कमाई में कभी बचत नहीं हो पाएगी 

EMI पर ना खरीदें

लोगों को दिखाने के लिए या जिसकी कोई धार्मिक हैसियत नहीं है वैसे अनावश्यक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन ना करें

धार्मिक कार्यक्रमों को कम करें 

इसलिए की सगे-सम्बंधी जा रहे है तो उसके साथ जाना जरुरी है ये सोचकर अनावश्यक घूमने फिरने की आदत को बंद करे या कम करें

घूमना - फिरना कम करें 

लोगो के बारे में ना सोचकर अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोचिए, याद रखें किसी से मांगी मदद कुछ समय तक पर उसका एहसान जिंदगी पर रहेगा 

लोगो के बारे में मत सोचे 

दुनिया वाले या पडोशी कैसा जीवन जी रहे है उसे देखकर अपनी इच्छाओ को हवा न दें बल्कि हकीकत में रहकर जिंदगी गुजारें

इच्छाओं को काबू में रखें 

किसी भी व्यक्ति के सामने मदद के लिए हाथ मत फैलाएं, अपनी समस्याओं से खुद ही निमटने की ताकत रखें और प्लान करें 

हाथ मत फैलाएं 

ऐसी और उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारा WhatsApp ग्रुप जॉइन कीजिए  ग्रुप की लिंक यहाँ  ☟  दी गई है

WhatsApp Group

विज़िट करने के लिए शुक्रिया हम चाहते है की आप हमारे फेमिली ब्लॉग पर आएं, जहाँ अनेक उपयोगी पोस्ट उपलब्ध है