आजमा कर देख लें ये 9 बातें

यहाँ हम आपको ऐसी 9 उपयोगी होने वाली टिप्स बता रहे है जो आपके रोजमर्रा के काम को आसान करेंगे

दूध जलना

यदि दूध जल गया है तो जले दूध का स्वाद सही करने हेतु उसमें एक चुटकी नमक मिला दें स्वाद सही हो जाएगा

दूध उबालना 

दूध को अधिक उबालने से दूध के गुण नष्ट हो जाते है, इसलिए दूध को एक बार उबालना ही काफी होता है

बर्तन की चिकनाहट 

आटा, बेसन आदि गूंथते समय बर्तन पर हल्की-सी चिकनाई लगा देनी चाहिए जीससे आटा, बेसन चिपकते नहीं हैं

कूटा हुआ अनाज  

आटा, चोकर, चावल आदि हाथों का कुटा हुआ खाइए, ध्यान रखें कि रोटी या सब्जी बनाते समय सोडा न डालें

बैंगन आलू के छिलके

भूने हुए बैंगन या आलू के छिलके आसानी से उतारने के लिए उन्हें ठंडे पानी में डाल दें

नींबू  का अचार

नींबू के छिलके छोटे काट कर कांच के बर्तन में डालकर नमक के साथ एकत्रित करें लगभग एक माह में अच्छा अचार तैयार हो जाएगा

रसगुल्ले का रस

रसगुल्ले खत्म हो जाने पर उसका रस फैंकें नहीं इसमें ब्रेड के टुकड़ों को तल कर डाल दें एक स्वादिष्ट मिठाई तैयार हो जाएगी

चमकदार बर्तन

सिरका तथा प्याज का रस समान मात्रा में मिलाकर स्टील के बर्तनों पर मलने से बर्तन चमकदार हो जाएंगे

कुरकुरे पकौड़े बनाने हेतु

पकौड़ों को अधिक कुरकुरा बनाने के लिए बेसन के घोल में थोड़ा सा चावल या सूजी मिला दें   

हमारे WhatsApp Group में जुड़िए और सुविचार, चुटकुले, खास ख़बरें, कहानियां तथा हेल्थ टिप्स मुफ्त पाइए,  Group से जुड़ने की लिंक यहाँ ☟ दी गई है 

WhatsApp Group