अगर आपका 30 साल के आसपास है तो आपने भी ये 64 in 1 वीडियो गेम्स जरूर खेली होगी. इसे TV सेट में जोड़ कर खेला जाता था.

90s का वो जमाना

इसे NES यानि Nintendo Entertainment System के नाम से जाना जाता था जिसे Supervision (1991) द्वारा रिलीज किया गया था.

64 in 1 में 1 नंबर की Adventure Island (1986) कमाल की गेम थी ये. कैरेक्टर को फ्रूट खिलाने होते थे.

64 in 1 में 35 नंबर की Excitebike (1984) उस ज़माने में बाइक रेसिंग की ये गेम बहुत से लड़को की फेवरिट हुआ करती थी.

64 in 1 में 37 नंबर की Ice Climber (1985) ये गेम खेलने का भी अलग मजा था. बर्फ से बने पिलर को फावड़े से तोडना पड़ता था और ऊपर चढ़ना पड़ता था

64 in 1 में 37 नंबर की Road Fighter (1985) वैसे दिखने में ये कार रेसिंग गेम है लेकिन कार जैसा लेआउट नहीं था. वैसे इस गेम का साउंड गजब का था

38 Popeye (1983) इसे तो पहचान ही गए होंगे ? बेचारा पोपाय द सेलर मेन तब से लेकर आज तक प्लूटस से जूझ रहा है.

ये गेम्स भले ही पुरानी हो चुकी हो लेकिन अब भी ये ऑनलाइन मिल रही है. खरीदने के लिए क्लिक करें