अनार का ये नुस्खा कभी भी काम आ सकता है  (7 टिप्स)

(यहाँ दिए गए घरेलु उपचार प्राथमिक जानकारी मात्र है. किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना जरुरी है.)

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

आवाज़ बैठ जाने पर एक पक्के हुए अनार का सेवन करने से आवाज खुल जाती है.

*यह घरेलु नुस्खा प्राथमिक जानकारी मात्र है

अनार

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

जले हुए घाव पर खूब पके केले को पीसकर लगाने / बांधने से तुरंत आराम मिलता है

*यह घरेलु नुस्खा प्राथमिक जानकारी मात्र है

केला

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

जहरीले कीड़े के काटने पर वहां करी पत्ते को पीसकर लगाने से डंख की पीड़ा कम होती है और सूजन उतरती है.

*यह घरेलु नुस्खा प्राथमिक जानकारी मात्र है

करी पत्ता

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

शर्दी के साथ अगर बलगम की समस्या हो तो काली मिर्च पावडर और अदरक के साथ गुळ का सेवन करने से राहत होती है

*यह घरेलु नुस्खा प्राथमिक जानकारी मात्र है

काली मिर्च /अदरक / गुळ

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

बिच्छु के डंख पर प्याज काटकर बांधने से ज़हर का असर कम होता है.

*यह घरेलु नुस्खा प्राथमिक जानकारी मात्र है

प्याज

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

रोज सुबह खाली पेट अजवाइन और गूळ साथ में खाने से और रात को जुलाब लेने से चर्म रोग मिटता है

*यह घरेलु नुस्खा प्राथमिक जानकारी मात्र है

अजवाइन /  गूळ

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

कुत्ते के काटने पर प्याज का रस और शहद मिलाकर घाव पर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है

*यह घरेलु नुस्खा प्राथमिक जानकारी मात्र है

प्याज / शहद

ऐसी और उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारा WhatsApp ग्रुप जॉइन कीजिए  ग्रुप की लिंक यहाँ  ☟  दी गई है

WhatsApp Group

विज़िट करने के लिए शुक्रिया हम चाहते है की आप हमारे फेमिली ब्लॉग पर आएं, जहाँ अनेक उपयोगी पोस्ट उपलब्ध है