बिल्ली के बच्चे के मुंह में 26 "बेबी", दांत होते हैं जबकि वयस्क बिल्लियों को 30 स्थायी दांत होते हैं.
बाघ की मौसी
बाघ की मौसी
घरेलू बिल्लियाँ की 95.6% कार्यशैली बाघों के साथ मेल खाती है. आपने सही पढ़ा, बाघ. शिकार का पीछा करना और झपटने जैसी आदतें बिल्ली और बाघ में एकसमान होती हैं
बिल्ली का उछाल
बिल्ली का उछाल
बिल्ली की कूदने की ताकत इतनी होती है की वो अपनी ऊंचाई के 5 गुना ज्यादा ऊंचाई तक उछल सकती है, है न गजब ?
बिल्ली की कूदने की ताकत इतनी होती है की वो अपनी ऊंचाई के 5 गुना ज्यादा ऊंचाई तक उछल सकती है, है न गजब ?
दौड़नेकी गति
घरेलु बिल्ली सामान्य रूप से 48 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकती है ये एक बस की गति के बराबर है
18 उँगलियाँ
ज्यादातर बिल्लियों के पैर में 18 उंगलियां होती हैं, 5 आगे के पंजे में और 4 पीछे के पंजे में
कान की खूबी
बिल्लियों के कान में 32 मांसपेशियां होती हैं, जिससे उन्हें शोर के सटीक स्रोत को जानने में मदद मिलती है. इसके अतिरिक्त, बिल्लियाँ अपने कानों को 180 डिग्री तक घुमा सकती हैं
बिल्ली की पूंछ
आपको पता है इनकी पूंछ भी कुछ कहती है ! अगर बिल्ली की पूंछ ऊपर की तरफ सीधी है तो वो आपसे प्यार जताती है
कमाल है
कुत्ते सिर्फ 10 अलग अलग आवाजें निकाल सकते है वहीँ बिल्लियां 100 से अधिक प्रकार की आवाज निकाल सकती है
सूंघने की शक्ति
सिर्फ कुत्ते ही सूंघने में माहिर नहीं होते. इंसानो के मुकाबले बिल्लियों में सूंघने की शक्ति 14 गुना ज्यादा होती है