चूहे के बारे में कुछ अजब गजब बातें
पृथ्वी पर मनुष्यों से ज्यादा चूहे है लेकिन वो इंसानों की नज़रों से दूर रहने में माहिर हैं
ये सामान्य रूप से बड़ी संख्या में नजर नही आते क्योंकि वो मुख्यतः रात्रिचर होते है और भूमिगत रहते हैं
इतिहास में चूहों ने इंसानो के साथ अंतरिक्ष से लेकर दरियाई सफर किया है.
ये बात हकीकत है कि चूहे के दांत लगातार बढ़ते रहते है और इसके कारण वो हर समय कुतर कुतर करते है
इंसान कीउंगलियां जितनी संवेदनशील होती है चूहों की मूछें भी उतनी संवेदनशील होती है
चूहे के समूह को "mischief" कहा जाता है
चूहे की दोनों आँखें विरुद्ध दिशा में देखने में सक्षम होती है
चूहे की सुनने की क्षमता कमाल है वो ऐसी आवाज भी सुन सकते है जो इंसानों के लिए बहुत ऊंची है
चूहे अपनी पूंछ का उपयोग संतुलन बनाए रखने और शरीर को ठंडा रखने के लिए करते है
NEXT
:
बिल्लियों के बारे में ये जानकर चौंक जाएंगे