IPL 2023 के 9 वें मैच में आज KKR और RCB के बीच ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया
RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, वहीं KKR ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए
KKR की तरफ से शार्दूल ठाकुर के सर्वाधिक 68 (29), रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 (44) और रिंकु सिंह के 46 (33) रन मुख्य रहे
आज के मैच में 68 रन बनाकर शार्दूल ठाकुर ने 7th नंबर पर आकर IPL में तीसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया है
शार्दूल ठाकुर और रिंकू सिंह के बीच 103 रनों की भागीदारी हुई जो 6th विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी भागीदारी है
वहीं RCB के तरफ से आकाश दिप 2 ओवर में 30 और हर्षल पटेल 3 ओवर में 38 रन देकर सबसे खर्चीले साबित हुए
205 रनों का लक्ष्य पार करने के लिए उतरी RCB की शुरुआत अच्छी रही और विराट कोहली के रूप में पहला विकेट 44 रनों के स्कोर पर गिरा
लेकिन बाद में धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे, RCB की तरफ से फेफ डुप्लेसिस 23 (12) और विराट कोहली 21 (18) का स्कोर सर्वाधिक रहा
आखिरकार 17.4 ओवर में RCB की पारी 123 रनों पर सिमट गई, KKR ने 81 रनों से मैच जित लिया, जबकि KKR की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकट झटके
न्यूज़, सुविचार, कहानी, चुटकुले, पहेलियाँ, उपयोगी टिप्स, काम की बातें जानने के लिए विजिट करें हमारा फेमिली ब्लोग हिंदीस्पीक.कॉम