आइए पक्षियों से कुछ सीखते है 

पक्षियों के जीवन के बारे में 9 बातें ऐसी है जो हमारे जीवन में भी काम आ सकती है

आइए पक्षियों से कुछ सीखते है 

पक्षी सुबह सवेरे और जरूरत के समय ही खाना खाते है वो रात को भी कुछ नहीं खाते 

आइए पक्षियों से कुछ सीखते है 

सुबह से दिन भर बाहर उड़ने के बाद शाम से पहले वापिस आ जाते है, रात को बाहर  नहीं घूमते 

आइए पक्षियों से कुछ सीखते है 

उनके बच्चों के लिए कोई स्कुल नहीं होता, वो खुद अपने बच्चों को सही समय पर सिखाते है 

आइए पक्षियों से कुछ सीखते है 

ठूस  ठूस  कर कभी नहीं खाते, आप कितने ही दाने डालो, वो थोड़े दाने खा कर उड़ जाएंगे 

आइए पक्षियों से कुछ सीखते है 

रात होते ही सो जाते है और सुबह सवेरे जल्दी उठकर दाना पानी के लिए निकल पड़ते है 

आइए पक्षियों से कुछ सीखते है 

अपने शरीर से खूब काम लेते है और सिर्फ रात को आराम करते है, इसी कारण वे फुर्ती में रहते है 

आइए पक्षियों से कुछ सीखते है 

शाकाहारी हो या मांसाहारी पक्षी वो ही खाएंगे जो उसके अनुकूल हो वे अपना आहार कभी नहीं बदलते 

आइए पक्षियों से कुछ सीखते है 

जब भी वे अस्वस्थ हो तो खाना छोड़ देंगे और उस वक्त ही खाएंगे जब तक फिर से स्वस्थ ना हो जाएं 

आइए पक्षियों से कुछ सीखते है 

दुनियाभर में उनके लिए अनेक प्राकृतिक स्त्रोत है लेकिन वो उतना ही लेंगे जितनी उसे जरूरत हो

हमारे WhatsApp Group में जुड़िए और सुविचार, चुटकुले, खास ख़बरें, कहानियां तथा हेल्थ टिप्स मुफ्त पाइए,  Group से जुड़ने की लिंक यहाँ ☟ दी गई है 

WhatsApp Group