By : Hindi Speak
दुनियाभर के अलग अलग कुछ ऐसे रोचक तथ्य जिसके बारे में शायद इससे पहले आप नहीं जानते थे. तो चलिए शुरू करते है
8/4/2023
इंसान के हाथ और पैर के नाख़ून केरातिन (Keratin) नामक पदार्थ से बने होते है. यह पदार्थ एक तरह का प्रोटीन ही है और पशुओं के शिंग भी इसी पदार्थ से बने होते है
हमारे बड़े बुज़ुर्ग अक्सर हमें लगातार काम करने वाली चींटियां की मिसाल देते है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की चींटी 12 घंटो में लगभग 8 मिनट ही आराम करती है