By : Hindi Speak

इंसान के शरीर के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य जिसके बारे में शायद इससे पहले आप नहीं जानते थे. तो चलिए आगे बढ़ते है

7/4/2023

दुनियाभर के अजब गजब रोचक तथ्य

इंसान के दिमाग में 100 बिलियन माइक्रोस्कोपिक सेल्स होते है जिसे न्यूरॉन्स कहा जाता है इनके सिग्नल्स इतनी ऊर्जा पैदा कर सकता है जिससे एक सामान्य बल्ब जलाया जा सके

इंसान की जीभ में लगभग 10,000 स्वाद परखने वाली बड्स होती है जिनसे हम अपने खाने का खट्टा, मीठा, नमकीन तथा कड़वे स्वाद का भेद परख सकते है

क्या आप जानते है की हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील अंग आंख है. इंसानी आँख 10 मिलियन यानी एक करोड़ अलग अलग रंग की पहचान कर सकती है

त्वचा इंसानी शरीर का सबसे बड़ा अंग है. एक इंसान के शरीर की कुल त्वचा का वजन लगभग 3.6 किलोग्राम होता है और इसे बिछा दिया जाए तो 22 स्क्वेर फिट की जगह चाहिए

जिसे मानव कंकाल कहते है उसे मेडिकली भाषा में स्केलेटल कहते है. इंसान के शरीर का पूरा ढांचा लगभग 206 हड्डियों के आधार पर खड़ा रहता है

दिल की बात ये है की एक दिन में ये करीब एक लाख बार धड़कता है और हमारे पुरे शरीर में 2000 गेलन खून पंप करता है जो की 100 बाथटब भरने के बराबर है

आपको जानकर हैरानी होगी की जो खाना हम खाते है उसे पचने के लिए 9 मीटर यानि 30 फिट डाइजेस्टिव सिस्टम से गुजरना पड़ता है

लोहे की एक छोटी सी कील तो आपने देखी होगी. हमारे शरीर में 1 लोहे की कील बनाने के लिए जरुरी लोहा और 9000 पेन्सिल बनाने के लिए जरुरी कार्बन मौजूद होता है

कहानी सुविचार हिंदी चुटकुले उपयोगी टिप्स मजेदार रोचक तथ्य जैसी ढेरों सामग्री के लिए विज़िट करें हिंदी स्पीक.कॉम