शर्दी में शकरकंद खाने से क्या होगा ?

यहाँ दिए गए घरेलु उपचार प्राथमिक जानकारी मात्र है. किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना जरुरी है.

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

शर्दी की सीज़न में बाजार में आपको शकरकंद दिखने लगेंगे. अंग्रेजी में जिसे Sweet Potato कहा जाता है उस शकरकंद के कई स्वास्थ्यवर्धक फायदे है. 

शकरकंद

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

शर्दी के मौसम को सेहतमंद शरीर बनाने का मौसम भी माना जाता है. हांलाकि इसके लिए आपका खानपान जरुरी और मौसम के लायक होना जरुरी है. 

शर्दी का मौसम

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

विशेष रूप से इस मौसम में सर्दी-खांसी और बुखार जैसे सामान्य रोग आम होने लगते है. अगर शरीर में रोग प्रतिकारक शक्ति हों तो इससे बचा जा सकता है. 

सर्दी-बुखार

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

शकरकंद फाइबर, कैल्शियम, आर्यन, मेग्नेशियम, पोटेशियम, विटामिन A - B और C जैसे पोषकतत्व से भरपूर होता है जो की हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है. 

पोषकतत्व 

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

शकरकंद में बीटा केरोटीन का स्त्रोत पाया जाता है जो की एक जबरदस्त एन्टीऑक्सिडन्ट के साथ साथ प्रोविटामिन है, यह फेफड़े और अन्य कैंसर से बचाव करने में सहायक है. 

कैंसर 

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

2008 के एक संशोधन अनुसार सफ़ेद त्वचा वाले शकरकंद का अर्क टाइप-2 डायबिटीस के मरीजों की इन्स्युलिनन संवेदनशीलता में सुधार करता है, 

डायबिटीस 

दादी अम्मा के घरेलु नुस्खे 

अस्थमा के मरीजों के लिए शर्दी का मौसम सबसे ज्यादा तकलीफदेह होता है. हांलाकि शकरकंद में विटामिन सी होने की वजह से यह आपकी रोग प्रतिकारक शक्ति को बढ़ावा देता है. 

अस्थमा 

ये रही आपके लिए बहोत उपयोगी होने वाली 101 हेल्थ टिप्स पोस्ट  अभी देखिए   ⇩⇩⇩⇩⇩

By : Hindi Speak Team

ऐसी और उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारा WhatsApp ग्रुप जॉइन कीजिए  ग्रुप की लिंक यहाँ  ☟  दी गई है

WhatsApp Group